[ad_1]
यूट्यूब ने डिलीट किए 9.5 मिलियन से ज्यादा वीडियो
YouTube ने बड़ा एक्शन लेते हुए 9.5 मिलियन से ज्यादा वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इन वीडियो को कॉन्टेंट वाइलेशन की वजह से रिमूव कर दिया है। कंपनी द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो पिछले साल अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2024 के बीच यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे। यूट्यूब से डिलीट किए गए वीडियो में से सबसे ज्यादा भारतीय क्रिएटर्स द्वारा अपलोड किए गए थे।
भारत में सबसे ज्यादा 3 मिलियन वीडियो हुए डिलीट
यूट्यूब ने बताया कि ये वीडियो उनके कॉन्टेंट पॉलिसी के खिलाफ थे। डिलीट किए गए सबसे सबसे ज्यादा 3 मिलियन यानी 30 लाख वीडियो भारतीय क्रिएटर्स द्वारा अपलोड किए गए थे। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म द्वारा हटाए गए ज्यादातर वीडियो हेट स्पीच, अफवाह, उत्पीड़न वाले थे, जो कंपनी के कॉन्टेंट पॉलिसी के खिलाफ थे।
YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म को ट्रांसपैरेंट रखने के लिए AI बेस्ड डिटेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो प्लेटफॉर्म पर मौजूद इस तरह के वीडियो की पहचान करके उस पर एक्शन लेता है। यूट्यूब पर हटाए गए सबसे ज्यादा 5 मिलियन वीडियो में बच्चों को फीचर किया गया है, जो कंपनी के कॉन्टेंट पॉलिसी के खिलाफ है। इन वीडियो में बच्चों के साथ खतरनाक स्टंट, उत्पीड़न आदि को फीचर किया गया था।
48 लाख चैनल भी हुए रिमूव
यूट्यूब ने न सिर्फ वीडियो को अपने प्लेटफॉर्म से हटाया है, बल्कि कंपनी ने 4.8 मिलियन यानी 48 लाख से ज्यादा चैनल को भी हटा दिया है। इन चैनल के माध्यम से स्पैम या फ्रॉड वाले वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। यूट्यूब पर अगर कोई चैनल रिमूव किया जाता है तो उस चैनल पर अपलोड सभी वीडियो भी अपने आप डिलीट हो जाते हैं। चैनल पर लिए गए एक्शन की वजह से करीब 5.4 मिलियन यानी 54 लाख वीडियो हट गए।
Google के प्लेटफॉर्म ने बताया कि यूट्यूब को ट्रांसपैरेंट और यूजर्स के लिए सुरक्षित वीडियो प्लेटफॉर्म बनाए रखने के लिए समय-समय पर यह कार्रवाई की जाती है। AI बेस्ड डिटेक्शन टूल के साथ-साथ यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद कंपनी उन वीडियो को एनालाइज करती है। इसके बाद उसे प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है।
यह भी पढ़ें – 493 रुपये की EMI में मिल रहा Realme का 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन
[ad_2]
YouTube का बड़ा एक्शन, डिलीट किए 95 लाख से ज्यादा वीडियो, 48 लाख चैनल भी हुए रिमूव – India TV Hindi