{“_id”:”6770c0865700c57a67046a07″,”slug”:”year-ender-2024-negligence-which-gives-lifelong-pain-state-not-forget-accidents-even-after-year-changes-2024-12-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Year Ender 2024: लापरवाही… जो दे गई जीवन भर का दर्द, प्रदेश के लोग साल बदलने के बाद भी नहीं भूलेंगे ये हादसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा में सड़क हादसा – फोटो : Self
विस्तार
साल 2024 खत्म होने को है। इस साल कई ऐसे हादसे हुए हैं, जिन्होंने कई परिवारों की आंखों में जीवन भर के लिए आंसू ला दिए। सड़क हादसों व फैक्टरियों में लगने वाली आग की घटनाओं ने हरियाणा को दहला दिया है। सालभर में होने वाले कुल सड़क हादसे और आग की घटनाओं में मौत की संख्या 10 गुणा से अधिक हैं। साथ ही करोड़ों का नुकसान हुआ है।
Trending Videos
आग की बड़ी घटनाओं में 59 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। ये सिर्फ बड़ी घटनाओं का आंकड़ा है, जबकि राज्य में संचालित विभिन्न फैक्टरियों में ब्लॉस्ट से लगी आग की चपेट में आकर 39 से अधिक लोग जिंदा जल गए। वहीं, वाहन चालकों की लापरवाही से भी प्रदेश में दुर्घटनाएं नियंत्रित नहीं हो पा रहीं। खतरनाक हादसों में पिहोवा के संधौली गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 152 पर देर रात ट्राले से टक्कर के बाद स्विफ्ट कार सवाल तीन दोस्त जिंदा जल गए थे।
दशहरा के दिन सिरसा ब्रांच में एक कार गिरने से पूंडरी के 8 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्स हैंडल पर पोस्ट के जरिए दुख जाहिर कर चुके हैं। कुछ हादसों में किसी के घर का चिराग बुझ गया, तो वहीं कई माताओं और बहनों का सुहाग उजड़ गया। नजर डालते हैं साल 2024 के बड़े और दिल दहला देने वाले हादसों पर, जिन्होंने प्रदेशवासियों को हिलाकर रख दिया।
[ad_2]
Year Ender 2024: लापरवाही… जो दे गई जीवन भर का दर्द, प्रदेश के लोग साल बदलने के बाद भी नहीं भूलेंगे ये हादसे