[ad_1]
इक्विटी मार्केट से इस साल भी निवेशकों ने शानदार कमाई की है। कई इक्विटी म्यूचुअल फंड्स से निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इस साल सेक्टोरल/थीमैटिक, मिड कैप, ईएलएसएस, फ्लेक्सी कैप, स्मॉल कैप और लार्ज एंड मिड कैप फंड बेहतर प्रदर्शन करने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड के तौर पर उभरे। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 1 जनवरी 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक कई फंड ऐसे रहे जिन्होंने इस साल धमाकेदार कमाई कराई। खबर के मुताबिक, करीब सात इक्विटी म्यूचुअल फंड ने साल 2024 में 50 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया।
टॉप पर दो स्कीम मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की
खबर के मुताबिक, टॉप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में टॉप पर दो स्कीम मिराए एसेट म्यूचुअल फंड की थीं। मिराए एसेट NYSE FANG+ETF FoF और मिराए एसेट S&P 500 टॉप 50 ETF FoF ने 2024 में क्रमशः 82.43% और 63.73% रिटर्न दिया। गौर करने वाली बात यह रही कि टॉप 10 प्रदर्शन वाले फंड्स में एकमात्र मिड कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने इस वधि में 60.52 प्रतिशत रिटर्न दिया।
ये रहे टॉप परफॉर्मेंस वाले क्विटी म्यूचुअल फंड्स
मिराए एसेट NYSE FANG+ETF FoF 82.43%
मिराए एसेट S&P 500 टॉप 50 ETF FoF 63.73%
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड 60.52%
LIC MF इंफ्रा फंड 52.52%
मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड 50.49%
मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 FOF 50.37%
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड 50.23%
मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड 49.29%
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड 48.84%
HDFC डिफेंस फंड 48.75%.
इन फंड ने भी दिखाया दम
टॉप परफॉर्मर्स की लिस्ट में अगली पांच फंड मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की थीं। मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर फंड और मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 FOF ने 2024 में क्रमशः लगभग 50.49% और 50.37% रिटर्न दिया। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इसी तरह, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड और मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने उल्लेखित अवधि में क्रमशः 50.23% और 49.29% रिटर्न दिया। मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने इसी अवधि में 48.84% रिटर्न दिया।
[ad_2]
Year Ender 2024: इस साल सबसे टॉप परफॉर्मेंस वाले इन इक्विटी MF ने किया धमाल – India TV Hindi