Yamuna Nagar News: शिक्षामंत्री ने बताए ई-टेंडरिंग के फायदे तो सरपंचों ने की बंद करने की मांग


सरपंचों से मुलाकात व उनकी समस्याएं सुनने के लिए रखे कार्यक्रम में मुख्यातिथि शिक्षामंत्री ई-टेंडरिंग के फायदे गिनवाने लगे। इसी बीच सरपंचों ने शिक्षामंत्री के सामने ई-टेंडरिंग बंद करने की अपनी सबसे पहली मांग रखी। यहां शिक्षामंत्री ने कहा कि यह सिस्टम बहुत पारदर्शी और अच्छा है। निष्ठावान सरपंच इसके पक्ष में है। सरपंचों ने कहा कि यह सिस्टम उन्हें निष्पक्षता से काम करने के लिए बनाया गया है। सरकार सबसे पहले इसे खत्म करे। काफी तर्क वितर्क के बाद शिक्षामंत्री ने साफ कह दिया कि सरकार इसी सिस्टम से गांवों में कार्य करवाएगी। यह कार्यक्रम कस्बे के सामुदायिक केंद्र में करवाया गया। जिसमें शिक्षामंत्री कंवरपाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छछरौली बीडीपीओ जोगेश कुमार ने की। कार्यक्रम में जिले के सभी खंडों के सरपंच एसोसिएशन प्रधान, सरपंच व अन्य भी उपस्थित रहे। यहां पर शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सरपंचों को पंचायतों में शुरू की ई-टेंडरिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में पहले बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होता था। सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पंचायतों के कार्यों में ई-टेंडरिंग सिस्टम शुरू कर किया है। इससे सभी कार्यों में पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि ई-टेंडरिंग बहुत ही अच्छा सिस्टम है। विकास के लिए सरकार द्वारा भेजी पूरी राशि गांव में नहीं लगती और आधे से ज्यादा पैसे को भ्रष्टाचारी डकार जाते थे। मिली राशि पूरी तरह से गांव पर ही खर्च हो इसके लिए ई-टेंडरिंग सिस्टम शुरू किया है। ई-टेंडरिंग सिस्टम सरपंचों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। चूंकि पहले पंचायतों में कार्य पूरा भी नहीं होता था, उससे पहले जांच खुल जाती थी। ई-टेंडरिंग सिस्टम से सरपंच इससे बचेंगे। उन्होंने कहा कि जिन सरपंचों की नियत सही नहीं है, वहीं इसका विरोध कर रहे हैं।

शिक्षामंत्री के ई-टेंडरिंग के लाभ गिनवाने के बाद सरपंचों ने भी अपनी मांग रखी। इस दौरान सरपंचों ने सबसे पहली मांग ई-टेंडरिंग सिस्टम बंद करने की रखी। वहीं पहले की तरह ही पंचायत में सरपंच को 20 लाख तक के कार्य करने की अनुमति देने की मांग रखी। जिस पर शिक्षामंत्री कंवरपाल ने सरपंचों को साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पंचायतों में ई-टेंडरिंग सिस्टम से कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान जिला सरपंच एसोसिएशन प्रधान रीटा रानी, प्रतापनगर प्रधान विजय कुमार मींटू, छछरौली प्रधान संदीप, बिलासपुर प्रधान ठाठ सिंह आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

Rajasthan Weather : राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद बढ़ेगा कोहरा, सर्दी को लेकर भी बड़ी अपडेट

Murder in Panipat: विधायक कार्यालय के सामने फ्लाईओवर के नीचे अधेड़ की हत्या, सिर व चेहरे पर किए वार