Yamuna Nagar News: विदेशी भांजा बन व्यक्ति से ठगे लाखों रुपये


श्रीराम कॉलोनी निवासी प्रीतपाल से ठगों ने फोन पर फर्जी भांजा बनकर पांच लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। जब उसकी असली भांजे से बातचीत हुई तो ठगी का पता चला। ठगी का पता चलने पर उसने मामले की शिकायत रादौर पुलिस को दी। पुलिस ने प्रीतपाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

रादौर की श्रीराम कॉलोनी निवासी प्रीतपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चालक के तौर पर काम करता है। उसका एक भांजा लगभग छह वर्ष पहले कनाडा गया था। 30 दिसंबर को उसके पास फोन आया कि वह कनाडा से उसका भांजा बोल रहा है। उसने उससे कहा कि उसे छह लाख रुपये की सख्त जरूरत है। यह राशि वह उसे एक सप्ताह तक वापस कर देगा। उसकी उससे पांच दिन तक बात होती रही। आरोपी ने उसे उसका भांजा बताकर कहा कि कलकत्ता में एक एजेंट है। जिसके खाते में यह राशि डालनी है। आरोपी की बातों पर विश्वास करके उसने उसके बताए खाते में पहले चार लाख रुपये और फिर एक लाख 55 हजार रुपये डलवाए लेकिन उसने एक सप्ताह तक भी उसकी राशि वापस उसके खाते में नहीं डलवाई। जिसके बाद उसने उससे संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा और राशि डलवाने से मना कर दिया। बाद में जब उसके असली भांजे से बात हुई तो उसने बताया कि उसने अपने मामा से कोई राशि नहीं ली है और न ही इस बारे उसकी उससे कोई बात हुई है। जिसके बाद मामले की सच्चाई सामने आई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रीतपाल सिंह का फर्जी भांजा बन कर लाखों रुपये की ठगी की है। प्रीतपाल ने बताया कि वह मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से मिला है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

.


What do you think?

Rajasthan: BJP सांसद मीणा ने सात दिन के लिए धरना स्थगित किया, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव से हुई ये बात

Gurugram News: फर्जी IPS अधिकारी बन XUV500 में घूम रही थी महिला, पुलिस ने नाके पर चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट