Yamuna Nagar News: लक्कड़ मंडी में शौचालय बनाने की मांग


यमुनानगर। टिंबर आढ़ती संगठन का प्रतिनिधिमंडल चेयरमैन संदीप राणा के नेतृत्व में शुक्रवार को मेयर मदन चौहान से मिला। उन्होंने मेयर को ज्ञापन देकर लक्कड़ मंडी में शौचालय बनवाने की मांग रखी। मेयर ने उन्हें उचित आश्वासन दिया।

मेयर मदन चौहान को दिए ज्ञापन में टिंबर आढ़ती संगठन के पदाधिकारियों व आढ़तियों ने कहा कि हम लक्कड़ मंडी यमुनानगर में लकड़ी खरीदने व बेचने का कार्य करते है। यहां पर करीब 1500 आढ़ती व उनका स्टाफ कार्य करता है। रोजाना हजारों की तादाद में यहां पर किसान अपनी लकड़ी बेचने आते हैं, लेकिन यहां पर कैप्टन पेट्रोल पंप पांसरा से लेकर यमुना नहर पुल तक एक भी शौचालय नहीं है। जिसके चलते लोगों को मजबूरन खुले में शोच करना पड़ता है। जिससे यहां पर काफी गंदगी रहती है। उन्होंने वहां पर दो स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की। मेयर चौहान ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि अभी हाल ही में हुई हाउस की बैठक में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय बनवाने का प्रस्ताव पास किया गया है। उचित स्थान देखकर उनकी शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी। मौके पर शुभम राणा, नीरज, राज कुमार, नितिन गुप्ता, योगेश, प्रदीप सिंह, सलमान, बबलू, दीपक आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

Rewari News: अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मनाया पुलिस उपस्थिति दिवस अभियान

Kaithal News: व्यापारियों की समस्याएं सुन हैफेड चेयरमैन ने एफआई का तबादला करने के दिए निर्देश