Yamuna Nagar News: तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर मुंशी से लूटी एक्टिवा


छोटी लाइन स्थित जंगला वाली माता मंदिर के पास तीन बदमाशों ने मुंशी को पिस्तौल दिखाकर उससे एक्टिवा लूट ली। वारदात के समय मुंशी मंदिर में माथा टेकने के लिए फूल खरीद रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। वारदात के बाद से मुंशी सहमा हुआ है। पुलिस ने मामले में तीन अज्ञात युवकों पर लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कालिंदी कॉलोनी निवासी पृथ्वी कुमार पटेल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अहमदाबाद का रहना वाला है। करीब डेढ़ साल से वह अपने जीजा वीरेन के साथ कालिंदी कॉलोनी में रहता है और सहारनपुर रोड स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में मुंशी है। शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जंगला वाली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। मंदिर जाने से पहले जब वह फूल लेने के लिए रुका तो पीछे से बाइक पर तीन अज्ञात युवक आए। दो युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। जबकि बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहना हुआ था। तीनों बदमाशों ने आते ही उसकी एक्टिवा के आगे अपनी बाइक लगा ली। दो युवक बाइक पर ही बैठे रहे, जबकि पीछे बैठा एक युवक बाइक से उतरकर उसके पास आया। उसके पास आते ही युवक ने जेब से पिस्तौल निकाली और उसे दिखाते हुए कहने लगा कि एक्टिवा हमें दे दो, नहीं तो तुम्हें मार देंगे। जिससे वह डर गया। इस दौरान तीनों बदमाश उसकी एक्टिवा लूट कर वहां से छोटी लाइन की तरफ फरार हो गए। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। रामपुरा चौकी इंचार्ज का कहना है कि मामले में तीन अज्ञात युवकों पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

.


What do you think?

सूरजकुंड मेले में 8 फरवरी को खट्टर ने बुलाई विधायक दल की बैठक, सरपंचों को मनाने की रणनीति पर होगी चर्चा

दुखद: बाथरूम में गैस गीजर लीक होने से दो सगे भाइयों की मौत, शादी में जाने के लिए बाल कटा नहाने गए थे