in

Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का हुआ खुलासा, 1 इंच का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर! – India TV Hindi Today Tech News

Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का हुआ खुलासा, 1 इंच का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर! – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
शाओमी जल्द लॉन्च करेगी एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन।

दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी के पास स्मार्टफोन्स का एक लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। भारत में मिड रेंज फ्लैगशिप और बजट सेगमेंट में शाओमी की अच्छी खासी फैन फॉओइंग है। अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी बहुत जल्द अपने पोर्टफोलियो में एक नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप फोन Xiaomi 15 Ultra होगा।

#

शाओमी बहुत जल्द Xiaomi 15 Ultra को मार्केट में पेश कर सकता है। पिछले कुछ समय से इस फोन को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। इस स्मार्टफोन को कंपनी Snapdragon 8 Elite के साथ पेश कर सकती है। इससे पता चलता है कि हैवी टास्क वाले कामों में भी ये फोन आपको धांसू परफॉर्मेंस देगा।

एक्स यूजर ने लीक की फोटो

Xiaomi 15 Ultra को लेकर अब एक लेटेस्ट लीक सामने आई है। नई लीक्स में इसकी एक फोटो सामने आई है जिससे इसके डिजाइन का खुलासा हो गया है। बता दें कि एक्स यूजर Kartikey Singh (@That_Kartikey) ने पोस्ट करके Xiaomi 15 Ultra की फोटो शेयर की। इसमें अपकमिंग फोन का रियर पैनल साफ तौर पर देखा जा सकता है। 

#

लीक हुई फोटो के अनुसार Xiaomi 15 Ultra में आपको राउंड शेप का एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। लीक्स से पता चलता है कि शाओमी इस स्मार्टफोन को चार कैमरा सेंसर के साथ पेश कर सकता है। इसमें आपको Leica ब्रैंडिंग के साथ कैमरा दिया जाएगा। एक्स यूजर ने यह भी बताया कि  Xiaomi 15 Ultra में 1 इंच का 200 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस मिलेगा। इसमें आपको रियर पैनल मैट फिनिश के साथ मिलेगा।

Xiaomi 15 Ultra के संभावित फीचर्स

Xiaomi 15 Ultra को कंपनी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS skin के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें आपको 1 इंच का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलने वाला है जो आपको सेगमेंट में बेस्ट फोटो और वीडियो कैप्चर करके देगा। स्मार्टफोन में IP68 और IP69 का सपोर्ट दिया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Elite से लैस किया जा सकता है। इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत पर लॉन्च हुआ लैपटॉप, टॉप वेरिएंट की कीमत 20 हजार से भी कम



[ad_2]
Xiaomi 15 Ultra के डिजाइन का हुआ खुलासा, 1 इंच का होगा प्राइमरी कैमरा सेंसर! – India TV Hindi

Union Budget 2025: Health experts hope for less GST on medical goods, better funding for R&D, inclusion in PMJAY from age 60 Business News & Hub

Union Budget 2025: Health experts hope for less GST on medical goods, better funding for R&D, inclusion in PMJAY from age 60 Business News & Hub

Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत Today Tech News

Smartwatch से लेकर Earbuds तक! Republic Day Sale में बेहद सस्ते मिल रहे ये Gadgets, एक की कीमत Today Tech News