[ad_1]
शाओमी 15 सीरीज
Xiaomi 15 Series का इंतजार चार महीने के बाद आखिरकार खत्म होने वाला है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को पिछले साल अक्टूबर में घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एक साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की यह सीरीज कैमरा सेंट्रिक होगी और iPhone 16, OnePlus 13, Samsung Galaxy S25 समेत कई फ्लैगशिप फोन को टक्कर देगी। शाओमी इस सीरीज में Xiaomi 15 के अलावा Xiaomi 15 Pro या Xiaomi 15 Ultra को भी भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस सीरीज की लॉन्च डेट रिवील की है।
शाओमी इंडिया ने अपने पोस्ट में इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म करते हुए लिखा है, ‘Get ready to experience the next pinnacle!’ यानी अगले शिखर को एक्सपीरियंस करने के लिए तैयार रहें। Xiaomi 15 सीरीज को अगले महीने 2 मार्च को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। यह सीरीज भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इस सीरीज में कैमरा पर फोकस किया है। शाओमी के पोस्ट में भी इस यह देखा जा सकता है।
Xiaomi 15 सीरीज के फीचर्स
Xiaomi 15 Series में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को चीनी बाजार में लॉन्च किए थे। ये दोनों स्मार्टफोन देखने में एक जैसे हैं और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। चीन में इस सीरीज को RMB 4499 यानी लगभग 53,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स की है और यह 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं, Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच का 2K रेजलूशन वाला माइक्रो-कर्व्ड OLED स्क्रीन दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।

शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आते हैं। फोन में 16GB रैम और 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। शाओमी के इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6100mAh की दमदार बैटरी दी गई है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल में 5400mAh की बैटरी दी गई है। इन दोनों फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग दिया गया है।
ये दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दोनों ही फोन Leica सेंसर सपोर्ट के साथ आते हैं। Xiaomi 15 के बैक में 50MP का OIS, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। वहीं, Xiaomi 15 Pro के बैक में 50MP का OIS, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – Samsung Galaxy M16, Galaxy M06 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Amazon पर हुए लिस्ट
[ad_2]
Xiaomi 15 सीरीज का इंतजार खत्म, iPhone 16 को टक्कर देने वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च – India TV Hindi