in

Xiaomi ला रहा 7000mAh बैटरी वाला प्रीमियम फोन, Apple, OnePlus, Samsung की उड़ी नींद – India TV Hindi Today Tech News

Xiaomi ला रहा 7000mAh बैटरी वाला प्रीमियम फोन, Apple, OnePlus, Samsung की उड़ी नींद – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
शाओमी 15 स्मार्टफोन

Xiaomi इस साल अपने एक और प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। शाओमी का यह फोन अब तक के सबसे बड़े 7,000mAH बैटरी के साथ आएगा। हाल में आई रिपोर्ट के जरिए इसके प्रोसेसर समेत कई और जानकारियां भी सामने आई हैं। चीनी कंपनी का यह फोन साल के आखिर में घरेलू बाजार में पेश किया जा सकता है।

भारत समेत ग्लोबल मार्केट में शाओमी का यह फोन अगले साल की शुरुआत में उतारा जाएगा। शाओमी का यह फोन इस साल लॉन्च हुए Xiaomi 15 को रिप्लेस करेगा। इस स्मार्टफोन के फीचर्स Apple iPhone 16, OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 सीरीज को कड़ी टक्कर देगा।

7000mAh बैटरी वाला फोन

शाओमी अपने इस प्रीमियम फोन में SiCa यानी सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी का इस्तेमाल कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन मेंQualcomm Snapdragon 8 Elite 2 या MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है। कंपनी अपने पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें 1,600mAh बड़ी बैटरी मिलेगी। प्रीमियम फोन सेगमेंट में इतनी बड़ी बैटरी के साथ अभी तक कोई फोन नहीं पेश किया गया है। इस साल लॉन्च हुए OnePlus 13 में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो इस रेंज में सबसे बड़ी बैटरी के साथ अब तक लॉन्च हुआ फोन है।

चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर Wisdom Pikachu नाम के शाओमी की इस बड़ी बैटरी वाले प्रीमयम फोन के बारे में जानकारी शेयर की है। साथ ही, इसके प्रोसेसर की डिटेल भी रिवील की है। इस साल लॉन्च हुए Xiaomi 15 में 6.36 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5,400mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।

शाओमी के अपकमिंग फोन में 7,000mAh की बैटरी होने के बावजूद इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट होगा। Xiaomi 15 सीरीज की तरह ही इसके अपकमिंग मॉडल में भी बड़ा कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेगा। हालांकि, टिप्स्टर ने इस फोन के बारे में अन्य किसी फीचर की डिटेल रिवील नहीं की है।

यह भी पढ़ें – Samsung ने यूजर्स की कराई मौज, सस्ते हुए Galaxy A36, Galaxy A56 5G, हजारों रुपये घटी कीमत



[ad_2]
Xiaomi ला रहा 7000mAh बैटरी वाला प्रीमियम फोन, Apple, OnePlus, Samsung की उड़ी नींद – India TV Hindi

अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन:  बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका Latest Entertainment News

अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन: बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका Latest Entertainment News

Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: मिड-रेंज सेगमेंट में जानें कौन है ज्यादा बेहतर, Today Tech News

Realme Narzo 80 Pro vs Motorola Edge 60 Fusion: मिड-रेंज सेगमेंट में जानें कौन है ज्यादा बेहतर, Today Tech News