in

Xiaomi इस महीने लॉन्च करेगा 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, इसमें मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस Today Tech News

Xiaomi इस महीने लॉन्च करेगा 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, इसमें मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
शाओमी मई के महीने में ही लॉन्च कर सकता है धांसू स्मार्टफोन।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी एक पॉपुलर ब्रैंड है। कंपनी के पास अपने भारतीय फैंस के लिए कई सारे प्रीमियम स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जो कि Xiaomi Civi 5 Pro होगा। अगर आप सेल्फी लवर हैं तो अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का दमदार सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

शाओमी के पास स्मार्टफोन का एक लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। शाओमी ने लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के कई सारे टीजर्स शेयर कर दिए हैं। अगर आप एक फीचर रिच और पॉवरफुल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसकी तरफ जा सकते हैं। Xiaomi Civi 5 Pro को कंपनी इस महीने तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने लॉन्चिंग का ऐलान अपने ऑफिशियल चैनल्स के जरिए की है। कंपनी की तरफ से शेयर किए गए टीजर्स से इसके कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। 

Xiaomi Civi 5 Pro के दमदार फीचर्स

शाओमी Xiaomi Civi 5 Pro को चार कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है जिसमें पर्पल, बेज, वाइट और ब्लैक ऑप्शन सामिल होंगे। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का पॉवरपुल Snapdragon 8s Gen 4 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन को 6000mAh की बड़ी पॉवरबैंक जैसी बड़ी बैटरी के साथ लैस किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 67W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Xiaomi Civi 5 Pro में होगा धांसू कैमरा

Xiaomi Civi 5 Pro के फोटोग्राफी कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें Leica Pure Optics सिस्टम होगा जो एक राउंड कैमरा मॉड्यूल डिजाइन के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में f/1.63 अपर्चर वाला मेन कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 15mm फोकल लेंथ के साथ f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस भी दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप में 50MP का टेलिकफोटो लेंस भी देखने को मिल सकता है। रियर कैमरे के साथ इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा भी दमदार होने वाला है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा मिल सकता है।



[ad_2]
Xiaomi इस महीने लॉन्च करेगा 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, इसमें मिलेगी धांसू परफॉर्मेंस

फसलें सूख रही हैं, किसान रो रहे हैं! ‘महीने भर से ये जवाब सुनते थक चुके हैं’ बिजली संकट ने तोड़ी किसानों की कमर Haryana News & Updates

फसलें सूख रही हैं, किसान रो रहे हैं! ‘महीने भर से ये जवाब सुनते थक चुके हैं’ बिजली संकट ने तोड़ी किसानों की कमर Haryana News & Updates

Portugal holds its 3rd general election in three years but vote might not restore stability Today World News

Portugal holds its 3rd general election in three years but vote might not restore stability Today World News