in

X को 'एवरीथिंग ऐप' बनाने में जुटे एलन मस्क, जल्द लॉन्च हो सकती है पेमेंट सर्विस Today Tech News

X को 'एवरीथिंग ऐप' बनाने में जुटे एलन मस्क, जल्द लॉन्च हो सकती है पेमेंट सर्विस Today Tech News
#

[ad_1]

Elon Musk, X, X Update, X news, Tech news, Elon Musk News, Gadgets News, X Upcomig Feature- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
एक्स में जल्द ही जुड़ सकता है एक नया फीचर।

एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर की कमान संभाली है तब से उन्होंने इसे सुर्खियों में बनाए रखा है। एलन मस्क लगातार इसमें ऐसे बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे यह एक परफेक्ट ऐप बन सके। एलन मस्क की कोशिश है कि वे एक्स में ऐसे फीचर्स ला सकें जिससे यूजर्स के सभी काम इसी प्लेटफॉर्म से हो सकें। इस बीच एक्स के एक अपकमिंग फीचर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। 

जिस ट्विटर पर पहले सिर्फ इंफॉर्मेशन को शेयर किया जाता था, एलन मस्क के कमान संभालने के बाद उसमें वीडियो, आडियो कॉलिंग, सब्सक्रिप्शन जैसे तगड़े फीचर्स पहले ही आ चुके हैं। अब एलन मस्क एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाने के लिए इसमें पेमेंट की सुविधा जोड़ने पर तेजी से काम कर रहे हैं। 

रिसर्चर ने शेयर की डिटेल

हाल ही में सामने आई एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के एक्स पर जल्द ही यूजर्स को पेमेंट की सुविधा मिल सकती है। इसके बाद दुनियाभर के  करोड़ों यूजर्स के पास ऑनलाइन पेमेंट का एक नया प्लेटफॉर्म होगा। एक्स पर आने वाले इस पेमेंट को लेकर एक रिसर्चर Nima Owji (@nima_owji) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिटेल शेयर की है। 

जल्द लॉन्च होगी सर्विस

रिसर्चर की तरफ से एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इसके मुताबिक एक्स यूजर्स को फ्यूजर में लेफ्ट साइड में मिलने वाले नेविगेशन पैनल में मौजूद बुकमार्क के ऑप्शन के ठीक नीचे पेमेंट करने का सक्शन मिलेगा। इस फीचर की मदद से एक्स यूजर्स  किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, अपना बैलेंस चेक कर सकेंगे और साथ ही अकाउंट की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को भी चेक कर सकेंगे। फिलहाल अभी यह कंफर्म नहीं है कि एक्स पर आने वाले पेमेंट सर्विस वॉलेट बेस्ड होगी या फिर बैंक ऑधारित। 

यह भी पढ़ें- BSNL 15 अगस्त को करेगा धमाका, 4G नेटवर्क को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट



[ad_2]
X को 'एवरीथिंग ऐप' बनाने में जुटे एलन मस्क, जल्द लॉन्च हो सकती है पेमेंट सर्विस

#

YouTube कर रहा है एक नए एक्सपेरिमेंटल फीचर की टेस्टिंग, रोलआउट होने के बाद यूजर्स की एक बड़ी टेंशन को करेगा हल Today Tech News

इस कंपनी के प्रॉफिट में उछाल, कर्ज हुआ कम, अब शेयर बनेगा रॉकेट! Business News & Hub