in

WTC Points Table: आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप, इन दो टीमों के अचानक काट लिए अंक – India TV Hindi Today Sports News

WTC Points Table: आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप, इन दो टीमों के अचानक काट लिए अंक – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप

इस वक्त ज्यादातर टेस्ट मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़ दें तो बाकी के बीच अभी भी फाइनल में जाने की रेस में बनी हुई हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ​बनाम श्रीलंका के मैच के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भी काफी बदलाव देखने के लिए मिले थे। अभी टीम इंडिया इसमें नंबर एक पर चली रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा है। इसी बीच आईसीसी ने एक बड़ा एक्शन लेकर सभी को चौंका दिया है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल की दावेदार रही दो टीमों के अंक काट लिए गए हैं। इससे अब फाइनल की रेस एक बार फिर से और भी ज्यादा रोचक होती हुई नजर आ रही है। 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड स्लो ओवर रेट के दोषी, आईसीसी ने काटे अंक 

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेल जाएगा। अभी ये कहना काफी ज्यादा मुश्किल है कि इस मुकाबले में किन दो टीमों के बीच आमना सामना होगा, लेकिन ये रेस हो काफी रोचक गई है। आईसीसी ने फैसला लिया है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में दोनों टीमों ने धीमे गेंदबाजी की थी। यानी उन्हें स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। ये मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेल गया था और इंग्लैंड ने इसे आठ विकेट से अपने नाम किया था। मुकाबला चार दिन तक चला। मुकाबला दो दिसंबर को खत्म हुआ था, अब आईसीसी ने फैसला लिया है। आईसीसी ने दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना ठोका है और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत मिले तीन बहुत अहम अंक भी ​काट लिए हैं। 

न्यूजीलैंड को हुआ भारी नुकसान, श्रीलंका को फायदा

आईसीसी के इस फैसले के बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन बाकी टीमों के पास अब आगे आने का मौका जरूर बन गया है। हालांकि इंग्लैंड की टीम पहले से ही फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए संभावनाएं जीवित थीं। न्यूजीलैंड ने ही पहली साइकल का डब्ल्यूटीसी का खिताब अपने नाम किया था, तब टीम ने भारत को हराकर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। न्यूजीलैंड की टीम अब नंबर चार से सीधे पांचवें नंबर पर चली गई है। वहीं श्रीलंका की टीम को इससे फायदा हो गया है। श्रीलंका अब नंबर चार पर पहुंचने वाली टीम बन गई है। 

न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह काफी मुश्किल 

इस फैसले से पहले तक न्यूजीलैंड का पीसीटी पूरे 50 प्रतिशत था, लेकिन अब वो घटकर सीधे 47.92 हो गया है। यानी न्यूजीलैंड की टीम अब यहां से अपने बचे हुए दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो उसका पीसीटी अधिक से अधिक 55.36 तक ही पहुंच सकता है, जो शायद फाइनल में जाने के लिए काफी नहीं होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम बचे हुए दो मैच जीत जाती है तो भी उसे बाकी टीमों के प्रदर्शन पर नजर रखनी होगी, क्योंकि उसका फाइनल खेलना दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। 

यह भी पढ़ें 

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने खेली ताबड़तोड़ पारी, पृथ्वी शॉ का वही राग जारी

विराट कोहली के निशाने पर डॉन ब्रेडमैन का 76 साल पुराना कीर्तिमान, क्या इस बार ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो जाएगा ध्वस्त

Latest Cricket News



[ad_2]
WTC Points Table: आईसीसी के बड़े एक्शन से हड़कंप, इन दो टीमों के अचानक काट लिए अंक – India TV Hindi

क्या आप भी थोड़ी सी बीमारी में खा लेते हैं एंटीबायोटिक तो हो जाएं सावधान! Health Updates

क्या आप भी थोड़ी सी बीमारी में खा लेते हैं एंटीबायोटिक तो हो जाएं सावधान! Health Updates

Nepal, China sign nine-point agreement during Prime Minister Oli’s official visit to Beijing Today World News

Nepal, China sign nine-point agreement during Prime Minister Oli’s official visit to Beijing Today World News