[ad_1]
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में नहीं खेल पाएंगी। घुटने की लिगामेंट सर्जरी के बाद वह पूरी तरह फिट नहीं हो सकीं। उन्हें पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा था।
यास्तिका की इस सीजन में उपलब्धता पहले से ही संदिग्ध थी। उन्होंने अक्टूबर 2025 में घुटने की लिगामेंट सर्जरी करवाई थी। WPL प्रबंधन ने नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों को स्पष्ट कर दिया था कि यदि यास्तिका को खरीदा जाता है और वह टूर्नामेंट से बाहर होती हैं, तो टीम को उनका रिप्लेसमेंट लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इसके बावजूद गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाई। अंत में गुजरात जायंट्स ने उन्हें 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
गुजरात जायंट्स के कोच माइकल क्लिंगर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यास्तिका की रिकवरी को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि टीम उन्हें पूरी तरह फिट होकर भविष्य में गुजरात जायंट्स के लिए खेलते देखने की उम्मीद कर रही है।
टीम ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि यास्तिका ऑरेंज जर्सी में चमक सकती थीं, लेकिन परिस्थितियां उनके पक्ष में नहीं रहीं। फ्रेंचाइजी ने उनकी जल्द रिकवरी की कामना की है।

मैच के दौरान टीम के साथ रहीं यास्तिका WPL 2026 के पहले मुकाबले में, जो नवी मुंबई में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया, यास्तिका भाटिया टीम के साथ मौजूद रहीं। हालांकि वह मैदान पर नहीं उतरीं और स्टैंड में टीम ओनर्स के साथ बैठकर गुजरात जायंट्स को सपोर्ट करती नजर आईं।
इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 10 रन से हराया।
_______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
2026 में भारत का पहला वनडे आज न्यूजीलैंड से:कोहली 28 हजार रन के करीब, क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और टॉस 1:00 बजे होगा। भारत में दोनों टीमों के बीच 7 वनडे सीरीज खेली गईं, सभी होम टीम ने ही जीतीं। पूरी खबर
[ad_2]
WPL 2026 से यास्तिका भाटिया बाहर हुईं: घुटने की सर्जरी से नहीं उबर पाईं ; गुजरात जायंट्स ने 50 लाख में खरीदा था

