[ad_1]
वूमेन्स प्रीमियर लीग 2025
WPL 2025: वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL 2025) में 24 फरवरी को खेले गए रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को सुपर ओवर में हरा दिया। WPL के इतिहास में पहली बार सुपर ओवर से किसी मैच का नतीजा निकला। यूपी वॉरियर्स की इस जीत में सोफी एकलेस्टोन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने पहले बल्ले से ताबड़तोड़ पारी खेली और फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम ने भी बराबर स्कोर बनाते हुए मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया।
सुपर ओवर का रोमांच
मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 8 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना और रिचा घोष के साथ उतरी, लेकिन एकलेस्टोन की सटीक गेंदबाजी के आगे वे सिर्फ 4 रन ही बना सकीं, जिससे यूपी वॉरियर्स को जीत मिली। इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स ने WPL 2025 में जोरदार वापसी की और सोफी एकलेस्टोन ने साबित कर दिया कि वह दबाव में भी मैच विजेता खिलाड़ी हैं।
कैसे टाई हुआ मुकाबला?
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी के नाबाद 90 रन और डैनी व्याट के 57 रन की पारी के दम पर 180/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम सोफी एकलेस्टोन के 33, श्वेता सहरावत के 31, दीप्ति शर्मा के 25 और किरण नवगिरे के 24 रन की छोटी लेकिन अहम पारियों के दम पर 180 के करीब पहुंच गई। आखिरी ओवर में यूपी को 18 रन चाहिए थे। एकलेस्टोन ने रेणुका सिंह की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़कर मैच को लगभग जीत ही लिया था, लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट हो गईं और मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया और फिर यूपी ने बाजी मारते हुए सभी को हैरान कर दिया।
इस रोमांचक मैच में आरसीबी के लिए स्नेह राणा ने 3 विकेट, रेणुका सिंह ने 2 विकेट और किम गार्थ ने 2 विकेट झटके। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्रा और चिनेले हेनरी ने एक-एक विकेट झटके।
[ad_2]
WPL 2025: UP ने रोमांचक मुकाबले में RCB को दी मात, पहली बार सुपर ओवर में निकला नतीजा – India TV Hindi