[ad_1]
यूपी वॉरियर्स
विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का सफर इस बार लीग स्टेज के मुकाबलों के साथ खत्म हो गया है। आरसीबी की टीम को इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी था, लेकिन उन्हें यूपी वॉरियर्स के खिलाफ इस मैच में 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ WPL 2025 के सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीनों टीमों की तस्वीर अब पूरी तरह से साफ हो गई है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स की टीम ने अपनी जगह को पक्का किया है।
यूपी की टीम ने आरसीबी को दिया था 225 रनों का टारगेट
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच इस मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में रिकॉर्ड 225 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 19.3 ओवर्स में 213 रनों का स्कोर बनाने के बाद सिमट गई। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली लेकिन वह टीम को इस मैच में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी। वहीं यूपी के लिए गेंदबाजी में कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं शेनेली हेनरी भी 2 विकेट लेने में कामयाब हुईं।
मुंबई की टीम के पास सीधे फाइनल में जगह बनाने का मौका
WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जहां सबसे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का किया था तो वहीं गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम इस मुकाबले के बाद आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं अब तीनों टीमों में से फाइनल के लिए कौन सी टीम अपनी जगह को पक्का करेगी इसका फैसला मुंबई इंडियंस के लीग स्टेज के बाकी बचे 2 मैचों के परिणाम से तय होगा। अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में 8 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है, जिसमें उनका नेट रनरेट 0.396 का है। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर गुजरात जाएंट्स की टीम है जिन्होंने 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत के बाद 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं और उनका नेट रनरेट 0.334 का है।
गुजरात की टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला अभी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। वहीं तीसरे नंबर पर 6 मैचों में 4 जीत के साथ मुंबई इंडियंस है जिनके कुल 8 अंक हैं और नेट रनरेट 0.264 का है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास सीधे फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने का बेहतरीन मौका भी है।
ये भी पढ़ें
IPL 2025: केकेआर के कोचिंग स्टाफ में जुड़ा ये पूर्व खिलाड़ी, इस जिम्मेदारी को निभाते हुए आएगा नजर
IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले कितनी दबाव में है टीम इंडिया? जानें क्या कहा टीम इंडिया के उपकप्तान ने

[ad_2]
WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की RCB के खिलाफ जीत से प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, इन तीन टीमों – India TV Hindi