in

WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 र – India TV Hindi Today Sports News

WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 र – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
नैट सीवर ब्रंट & मेग लैनिंग

WPL 2025 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रबोर्न स्टेडियम मुंबई में 14 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है। पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री मिली। वहीं मुंबई की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात जायंट्स को 47 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। इस मैच पर सभी फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की एक खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

नैट सीवर ब्रंट के पास होगा इतिहास रचने का मौका

आपको बता दें कि, मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट इस मैच में 3 रन बनाते ही WPL के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। वहीं दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग के पास भी इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। लेकिन लैनिंग को इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिए 61 रनों की जरूरत है। लैनिंग इस टूर्नामेंट में अब तक 939 रन बना चुकी हैं। अब देखना ये होगा कि इन दोनों में से कौन WPL के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली बैटर बनती हैं।

WPL में मेग लैनिंग और नैट सीवर ब्रंट का प्रदर्शन

दोनों के WPL आंकड़ों के बारे में आपको बताएं तो ऑलराउंडर नैट सीवर ब्रंट ने अब तक 28 मैचों में 47.47 की औसत से 997 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.24 का रहा है। ब्रंट अब तक टूर्नामेंट में 8 अर्धशतक लगा चुकी हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 80 रन है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही बनाया था। गेंदबाजी की बात करें तो वह उन्होंने अब तक 28 पारियों में 29 विकेट लिए हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से वो मुंबई इंडियंस की टीम का अहम हिस्सा बन गई हैं। मेग लेनिंग की बात करें तो उन्होंने इस लीग में अब तक 26 पारियों में 40.82 की औसत से 939 रन बनाए है। इस टूर्नामेंट में अब तक वो 9 अर्धशतक लगा चुकी हैं और उनका हाइएस्ट स्कोर 92 रन है, जो उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बनाया था। लाइनिंग ने अब तक WPL में 126.89 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

यह भी पढ़ें

अक्षर पटेल का बतौर कप्तान कैसा है रिकॉर्ड, क्या कहते हैं आंकड़े, जानें यहां

टीम इंडिया के पास साल 2025 में एक और ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, भारत करेगा मेजबानी

 

Latest Cricket News



[ad_2]
WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 र – India TV Hindi

Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI – India TV Hindi Business News & Hub

Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI – India TV Hindi Business News & Hub

मेनिस्कस टियर सर्जरी से किस बीमारी का होता है इलाज, जिससे जूझ रहे थे फरहान अख्तर Health Updates

मेनिस्कस टियर सर्जरी से किस बीमारी का होता है इलाज, जिससे जूझ रहे थे फरहान अख्तर Health Updates