in

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की सीधे फाइनल में एंट्री, इन दो टीमों खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर – India TV Hindi Today Sports News

WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की सीधे फाइनल में एंट्री, इन दो टीमों खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर – India TV Hindi Today Sports News
#

[ad_1]

Image Source : PTI
दिल्ली कैपिटल्स

WPL Playoffs List Final: स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल जीतने की रेस से काफी पहले ही बाहर हो गई थी, लेकिन जाते जाते उसने मुंबई इंडियंस को भी बुरी तरह से फंसा दिया है। महिला प्रीमियर लीग का लीग चरण अब समाप्त हो गया है और इसके साथ ही प्लेऑफ की तीन टीमें भी तय हो गई हैं। आरसीबी के अलावा यूपी वॉरियर्स की टीम भी बाहर है। ​अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सीधे डब्ल्यूपीएल का फाइनल खेलने का मौका मिलेगा, वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स को आपस में एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में जाएगी। 

#

दिल्ली कैपिटल्स टेबल टॉपर, सीधे खेलेगी फाइनल

डब्ल्यूपीएल के लीग चरण के समापन के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप प​र फिनिश किया है। दिल्ली की टीम ने कुल 8 मैच खेले और इसमें से पांच में उसे जीत मिली और तीन में हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास दस अंक हैं। बात अगर दूसरी टीम की करें तो यहां पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है। मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच जीते हैं और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम के पास भी दस अंक हैं। लेकिन जब टीमों के अंक बराबर होते हैं तो टॉपर का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होता है। जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई से बाजी मार ले गई। 

नेट रन रेट में दिल्ली से मात खा गई मुंबई

दिल्ली कैपिटल्स का नेट रन रेट प्लस 0.396 का है, वहीं मुंबई का नेट रन रेट प्लस 0.192 का है। यानी यहां दिल्ली की टीम आगे हैं, इसलिए टेबल टॉपर उसे ही माना जाएगा। इसके बाद तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की टीम है, जिसने आठ में से चार मैच जीते हैं और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसका नेट रन रेट प्लस 0.228 का है। डब्ल्यूपीएल में टेबल टॉपर सीधे फाइनल में जाती है, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम के लिए एलिमिनेटर खेला जाता है। इस तरह से दिल्ली की टीम अब फाइनल खेलेगी, वहीं मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर होगा। 

13 मार्च को एलिमिनेटर, 15 मार्च को मिलेगा चैंपियन

अब 13 मार्च को मुंबई में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वो फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। फाइनल मैच भी मुंबई में ही खेला जाएगा। जो 15 मार्च को होगा। अब तक दो डब्ल्यूपीएल में पहली बार मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता है, वहीं आरसीबी ने भी एक बार ट्रॉफी उठाई है। अब देखना ये होगा कि इस बार नया चैंपियन मिलेगा या फिर पुरानी टीम ही फिर से विजेता बन जाएगी। 

#

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, टीम इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान का हाल खराब

Latest Cricket News



[ad_2]
WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की सीधे फाइनल में एंट्री, इन दो टीमों खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर – India TV Hindi

जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा Today Sports News

जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा Today Sports News

ICC Champions Trophy: India की शानदार जीत के बाद Nora Fatehi ने किया Congratulate Latest Entertainment News

ICC Champions Trophy: India की शानदार जीत के बाद Nora Fatehi ने किया Congratulate Latest Entertainment News