in

WPL 2025: इन मैदानों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले, बड़ौदा में खेला जाएगा फाइनल? Today Sports News

WPL 2025: इन मैदानों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले, बड़ौदा में खेला जाएगा फाइनल? Today Sports News

[ad_1]

WPL 2025 Venues: वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की तैयारी जोरों पर है. इस टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का आगाज 6 फरवरी से 7 फरवरी से हो सकता है. वहीं, इस बीच टूर्नामेंट के वेन्यू पर आखिरी फैसला हो गया है. क्रिकबज के मुताबिक, वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले जाएंगे. बड़ौदा को फाइनल मुकाबले की मेजबानी मिल सकती है. हालांकि, अब तक अधिकारिक तौर पर तारीख और मैदानों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर आखिरी मुहर लग जाएगी.

इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारियों की बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएसन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बातचीत हुई है. इस बातचीत के बाद अधिकारिक ऐलान जल्द ही संभव है. दरअसल बड़ौदा के कौटांबी स्टेडियम ने अपनी सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाया है. पिछले दिनों इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमें आमने-सामने हुई थी. इसके अलावा इस मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. वहीं, अब वीमेंस प्रीमियर लीग की मेजबानी मिलने के आसार हैं.

कब तक ठीक हो जाएंगी हरमनप्रीत कौर?

वहीं, इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के बाद मैदान पर नहीं लौटी हैं. पिछले दिनों भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल थीं. दरअसल इस वक्त मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं, जहां वो अपने फिटनेस पर काम कर रही हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि वीमेंस प्रीमियर लीग शुरू होने से पहले हरमनप्रीत कौर अपने चोट से ऊबर जाएंगी, लेकिन अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-

Video: मलेशिया ओपन के दौरान दिखा शर्मनाक नजारा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणय को रोकना पड़ा मैच

PSL 2025: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों पर PSL की नजर, ये दिग्गज प्लेयर्स होंगे हिस्सा

[ad_2]
WPL 2025: इन मैदानों पर खेले जाएंगे टूर्नामेंट के मुकाबले, बड़ौदा में खेला जाएगा फाइनल?

हर वोटर के फोन में होने चाहिए ये 3 Apps, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव, तुरंत करें चेक Today Tech News

हर वोटर के फोन में होने चाहिए ये 3 Apps, चुनाव आयोग ने दिया सुझाव, तुरंत करें चेक Today Tech News

Redmi Note 13 Pro+ हो गया इतना सस्ता? 200MP कैमरे वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News

Redmi Note 13 Pro+ हो गया इतना सस्ता? 200MP कैमरे वाले फोन की औंधे मुंह गिरी कीमत – India TV Hindi Today Tech News