in

WPL 2025: इतिहास रचने से चूकीं बेथ मूनी, इतने रन बनाते ही रच देती ये नया कीर्तिमान – India TV Hindi Today Sports News

WPL 2025: इतिहास रचने से चूकीं बेथ मूनी, इतने रन बनाते ही रच देती ये नया कीर्तिमान – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : WPL/X
बेथ मूनी

वुमेंस प्रीमियर लीग का 15वां मैच यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच लखनऊ के एकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज बेथ मूनी के पास इतिहास रचने का मौका था, लेकिन वो ऐसा करने से 4 रनों से चूक गई।

बेथ मूनी के पास था इतिहास रचने का मौका

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में टीम को पहला झटका लगा, जब दयालन हेमलता 2 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद हरलीन देओल और विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 101 रनों की पार्टनरशिप हुई। हरलीन इस मैच में 45 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद बेथ मूनी का साथ देने के लिए एश्ले गार्डनर आई, लेकिन वो सिर्फ 11 रन बनाकर चलती बनी, उसके बाद कोई और खिलाड़ी टिक कर बैटिंग नहीं कर पाया। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरने के सिलसिले को देखने के बाद मूनी ने आक्रामक रूख अपनाया। उन्होंने लगातार अच्छे शॉट्स खेले। एक समय उनके पास शतक बनाने का मौका भी था। लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला और वो 96 रन बनाकर नाबाद लौटी। अगर वो इस मैच में शतक लगाती तो वो WPL के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली प्लेयर बनती। ऐसा करने से वो सिर्फ 4 रन से चूक गई।

बेथ मूनी इस लिस्ट में पहुंची तीसरे नंबर पर

WPL टूर्नामेंट में सबसे बड़ा निजी स्कोर 99 रनों का है, जो आरसीबी की सोफी डिवाइन ने 2023 के सीजन में बनाया था। वहीं उस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्स की एलिसा हिली का नाम है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए थे। उसके बाद अब तीसरे नंबर पर बेथ मूनी का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने आज 96* रन बनाए।

यह भी पढ़ें

क्या दुबई में टीम इंडिया को मिल रहा है फायदा, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया मुंहतोड़ जवाब

IND vs AUS: सेमीफाइनल मैच से पहले पूर्व दिग्गज ने दी रोहित को खास सलाह, चक्रवर्ती को लेकर भी कह दी बड़ी बात

 

Latest Cricket News



[ad_2]
WPL 2025: इतिहास रचने से चूकीं बेथ मूनी, इतने रन बनाते ही रच देती ये नया कीर्तिमान – India TV Hindi

Afghan and Pakistani forces trade fire at the border as a key crossing remains closed Today World News

Afghan and Pakistani forces trade fire at the border as a key crossing remains closed Today World News

Israel kills two Palestinians in Gaza amid impasse over ceasefire Today World News

Israel kills two Palestinians in Gaza amid impasse over ceasefire Today World News