in

WPL- वडोदरा में आज यूपी Vs दिल्ली: यूपी को इस सीजन पहली जीत की तलाश; शेफाली पर होंगी निगाहें Today Sports News

WPL- वडोदरा में आज यूपी Vs दिल्ली:  यूपी को इस सीजन पहली जीत की तलाश; शेफाली पर होंगी निगाहें Today Sports News

[ad_1]

वडोदरा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का छठा मैच यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। मैच शाम 7:30 बजे से वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेले हैं। टीम को एक में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा हैं।

यूपी वारियर्स (UPW) का इस सीजन यह दूसरा मैच होगा। टीम को पहले मुकाबले में गुजरात जाइंट्स ने 6 विकेट से हराया था। पिछले बार जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तब यूपी ने दिल्ली को 1 रन से हराया था। इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा थी।

दीप्ति शर्मा यूपी की टॉप ऑलराउंडर हैं, उन्होंने दिल्ली के साथ पिछली भिड़ंत में 58 रन बनाए के साथ 4 विकेट भी लिए थे।

दीप्ति शर्मा यूपी की टॉप ऑलराउंडर हैं, उन्होंने दिल्ली के साथ पिछली भिड़ंत में 58 रन बनाए के साथ 4 विकेट भी लिए थे।

मैच डिटेल्स, छठा मैच UPW Vs DC तारीख: 19 फरवरी जगह: कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा समय: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

हेड टु हेड में दिल्ली आगे WPL के अब तक दो सीजन मिलाकर दिल्ली और यूपी ने 4 मैच खेले हैं। इसमें दिल्ली ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। वहीं यूपी वारियर्स ने 1 मैच जीता है।

दिल्ली को शेफाली से उम्मीद स्टार ओपनर शेफाली वर्मा से दिल्ली को तेज शुरुआत की उम्मीद है। उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई के खिलाफ 18 बॉल पर 43 रन की पारी खेली थी। हालांकि सोमवार को RCB की रेणुका ठाकुर ने उन्हें शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। शेफाली ने 20 WPL मैच में 604 रन बनाए हैं।

टीम के बॉलिंग लाइन अप को शिखा पांडे लीड करती हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मात्र 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। शिखा के साथ टीम में एलिस कैप्सी, राधा यादव, मिन्नू मणि जैसी बॉलर्स हैं। शिखा ने WPL के 20 मैच में 22 विकेट लिए हैं।

कप्तान दीप्ति यूपी की टॉप ऑलराउंडर यूपी वारियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने WPL के 18 मैच में 424 रन बनाए हैं, उन्होंने 19 विकेट भी लिए हैं। पहले मैच में गुजरात के खिलाफ दीप्ति ने 39 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। टीम से पहले ही फुल टाइम कैप्टन एलिसा हेली इंजरी के वजह से बाहर हो चुकी हैं। वहीं, ओपनर चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका के लिए खेलने स्वदेश वापस लौट गई हैं।

यूपी की टॉप बॉलर सोफी एक्लेस्टोन हैं। वे WPL की टॉप विकेट टेकर भी हैं, उन्होंने 18 मैच अब तक 29 विकेट लिए हैं। पहले मैच में सोफी ने 4 मैच में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे। सोफी का साथ देने के लिए टीम में ताहिला मैग्रा, एलाना किंग और साइमा ठाकोर जैसे बॉलर्स हैं।

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट कोटांबी स्टेडियम में अब तक WPL के 5 मैच हो चुके हैं। सभी मैच पहली बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पिच बैटर्स के लिए मददगार हैं। यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनरों को टर्न भी मिलता है। इस मैदान की बाउंड्री 75 से 65 मीटर की हैं। ज्यादातर टीमें यहां टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लेती हैं।

वेदर रिपोर्ट वडोदरा में बुधवार को तापमान अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री रहने वाला है। 34% नमी रहेगी और हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

पॉसिबल प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स (DC): मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनसेन, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी और मिन्नू मणि।

यूपी वारियर्स (UPW): दीप्ति शर्मा (कप्तान), दिनेश वृंदा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ताहिला मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, अलाना किंग, सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर और क्रांति गौड़। _________________________

WPL की यह खबर भी पढ़ें…

WPL में मुंबई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया:सिवर-ब्रंट की फिफ्टी, 2 विकेट भी लिए; हेली मैथ्यूज को 3 विकेट

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई की सीजन में पहली जीत है, वहीं गुजरात की 3 मैचों में दूसरी हार। मंगलवार को वडोदरा में गुजरात 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 16.3 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर

WPL- एमलिया केर ने डाइविंग कैच लिया:DRS में बचीं यस्तिका अगली बॉल पर आउट, सिवर की बाउंड्री से फिफ्टी पूरी; मोमेंट्स

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात जाइंट्स (GG) को 5 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। मुंबई से कमलिनी और पारुणिका ने डेब्यू किया। एमलिया केर ने दौड़कर डाइविंग कैच लिया। DRS में बचीं यस्तिका अगली बॉल पर आउट हुई।नैटली सिवर ने बाउंड्री से फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
WPL- वडोदरा में आज यूपी Vs दिल्ली: यूपी को इस सीजन पहली जीत की तलाश; शेफाली पर होंगी निगाहें

Ambala News: लाइसेंसी रिवाल्वर देने वाले बलदेव सिंह को भेजा जेल Latest Haryana News

Ambala News: लाइसेंसी रिवाल्वर देने वाले बलदेव सिंह को भेजा जेल Latest Haryana News

चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड:  टूर्नामेंट में चौथी बार होगा सामना, पिछले तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते, इसमें दो सेमीफाइनल शामिल Today Sports News

चैंपियंस ट्रॉफी में आज पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड: टूर्नामेंट में चौथी बार होगा सामना, पिछले तीनों मुकाबले कीवी टीम ने जीते, इसमें दो सेमीफाइनल शामिल Today Sports News