in

WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत: दिल्ली को 8 विकेट से हराया, मंधाना की फिफ्टी; रेणुका-वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत:  दिल्ली को 8 विकेट से हराया, मंधाना की फिफ्टी; रेणुका-वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए Today Sports News

[ad_1]

वडोदरा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में DC 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 बॉल पर 81 रन बनाए। उन्होंने डैनी व्याट के साथ 107 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। जॉर्जिया वेयरहम और रेणुका सिंह ठाकुर ने 3-3 विकेट लिए। दिल्ली से जेमिमा रोड्रिग्ज ने 34 रन बनाए। शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।

दिल्ली ने लगातार विकेट गंवाए टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया। जेमिमा रोड्रिग्ज और मेग लैनिंग ने फिर 59 रन की पार्टनरशिप की। जेमिमा 34 और लैनिंग 17 रन बनाकर आउट हो गईं।

आखिर में साराह ब्रायस ने 23, एनाबेल सदरलैंड ने 19, शिखा पांडे ने 14 और मैरिजान कैप ने 12 रन बनाकर स्कोर 141 रन तक पहुंचा दिया। RCB से रेणुका ठाकुर और जॉर्जिया वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए। किम गार्थ और एकता बिष्ट को 2-2 विकेट मिले।

मंधाना-व्याट ने एकतरफा बनाया मैच 142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB से स्मृति मंधाना और डैनी व्याट ने तेज शुरुआत की। मंधाना ने 26 गेंद पर फिफ्टी लगाई। व्याट ने 42 रन बनाए, उन्होंने कप्तान के साथ 107 रन की पार्टनरशिप की। नंबर-3 पर उतरीं एलिस पेरी ने मंधाना के साथ पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

मंधाना 81 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद पेरी और ऋचा घोष ने 17वें ओवर में जीत दिला दी। टीम ने 16.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बनाए। ऋचा 11 और पेरी 7 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। दिल्ली से अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट लिया। पढ़ें मैच अपडेट्स

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर RCB RCB ने तीसरे सीजन में लगातार दूसरा मैच जीत लिया। टीम 4 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर है। बेंगलुरु ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को हराया था। गुजरात दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं। मुंबई और यूपी को अब तक टूर्नामेंट में जीत नहीं मिली।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
WPL में RCB की लगातार दूसरी जीत: दिल्ली को 8 विकेट से हराया, मंधाना की फिफ्टी; रेणुका-वेयरहम ने 3-3 विकेट लिए

SEBI ने दो पोर्टफोलियो मैनेजर पर लगाया प्रतिबंध, इस वजह से लिया एक्शन – India TV Hindi Business News & Hub

SEBI ने दो पोर्टफोलियो मैनेजर पर लगाया प्रतिबंध, इस वजह से लिया एक्शन – India TV Hindi Business News & Hub

​End of intrigue: On the ICC Champions Trophy 2025  Politics & News

​End of intrigue: On the ICC Champions Trophy 2025 Politics & News