[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पांचवां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। बेंगलुरु ने सीजन के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैपिंयन मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं यूपी को गुजरात के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हेड टु हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमें बराबर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच अब तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं और हेड टु हेड रिकॉर्ड पूरी तरह बराबरी का रहा है। आरसीबी ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं यूपी वॉरियर्स ने भी 3 मैच अपने नाम किए हैं।

क्लार्क ने पिछले मैच में नाबाद 63 रन बनाए RCB की कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टीम के लिए अब तक 27 मैच खेले हैं, जिनमें 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 81 रन रहा है। मंधाना टीम की टॉप स्कोरर हैं। गेंदबाजी में श्रेयांका पाटिल ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, RCB के लिए पिछले मैच में नादिन डी क्लार्क ने नाबाद 63 रन बनाए और चार विकेट लिए थे। टीम को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दीप्ति ने पहले मैच में निराश किया था यूपी वॉरियर्स की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी दीप्ति शर्मा रही हैं। उन्होंने अब तक 26 मैचों में 508 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 88 रन है। गेंदबाजी में इंग्लैंड की स्टार स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन यूपी की सबसे बड़ी ताकत रही हैं। उन्होंने 26 मैचों में 38 विकेट चटकाए हैं। पिछले मैच में दीप्ति का खराब प्रदर्शन रहा। WPL नीलामी में 3.2 करोड़ रुपए की सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रहीं दीप्ति गुजरात जाएंट्स के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं।

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच हाई-स्कोरिंग
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मुकीबले देखने को मिलते हैं। सीजन के पहले मैच में यहां बेंगलुरु ने मुंबई के खिलाफ 155 रन चेज किए। वहीं 208 रन चेज करते हुए यूपी ने 197 रन बना दिए।
यहां इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें 2 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम और 1 मैच चेज करने वाली टीम ने जीता है।
मौसम रहेगा साफ नवी मुंबई में सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में धूप खिली रहेगी और रात के समय भी मौसम क्रिकेट खेलने के लिए शानदार रहेगा। तापमान 19 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, डी हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, नदीन डी क्लर्क, अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत, लेंसी स्मिथ, लौरेन बेल।
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), डिआंड्रा डॉटिन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
[ad_2]
WPL में आज RCB vs UPW: बेंगलुरु ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को हराया, यूपी को जीत का इंतजार




