[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shafali Verma | Wpl2025 Gg Vs Dc Match Update; Beth Mooney | Ashleigh Gardner| Jemimah Rodrigues Annabel Sutherland
जोनासेन ने अपने WPL करियर की पहली फिफ्टी लगाई।
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 128 रन के टारगेट को दिल्ली ने 15.1 ओवर में हासिल कर लिया। इसी के साथ दिल्ली पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। टीम ने 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है।
मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने भारती फूलमाला के 40 रन की बदौलत 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। दिल्ली से शिखा पांडे, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में जेस जोनासेन के नाबाद 61 रन के दम पर टीम ने 131/4 का स्कोर बनाकर जीत अपने नाम कर ली।

दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
गुजरात ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए टॉस हारकर बैटिंग कर रही गुजरात की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। जायंट्स की टीम को 16 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। यहां हरलीन देओल 5 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें मारिजैन कैप ने सराह ब्राइस के हाथों कैच कराया। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 31/4 रहा।

गुजरात की बल्लेबाज डिआंड्रा डोटिन 26 रन बनाकर आउट हुईं।
भारती-तनुजा स्कोर 100 पार कराया, दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप एक समय टीम का स्कोर 60 रन पर 6 विकेट था। यहां तनुजा कंवर ने भारती फूलमाली ने 7वें विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप ने गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।

भारती-तनुजा ने 7वें विकेट के लिए 51 रन की पारी खेली।
दिल्ली की 3 बॉलर्स को 2-2 विकेट दिल्ली की ओर से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। शिखा पांडे, मारिजैन कैप और एनाबेल सदरलैंड ने 2-2 विकेट झटके। इनके अलावा, तितास साधु और जेस जॉनसन को एक-एक विकेट मिला।
जोनासेन की फिफ्टी से जीती दिल्ली लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही। टीम ने कप्तान मैग लैनिंग का विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया। ओपनर शेफाली वर्मा ने तेजी से खेलते हुए 27 बॉल पर 44 रन बनाए। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए।


शेफाली वर्मा ने 44 रन की पारी में 5 चौके और 3 सिक्स भी लगाए।
मिडिल ऑर्डर बैटर जेस जोनासेन ने शानदार 32 बॉल पर 61 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को टारगेट तक पहुंचाया। उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। बॉलिंग में जेस ने एक विकेट भी लिया।

जेस जोनासेन ने 190 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
काशवी गौतम को 2 विकेट गुजरात के लिए काशवी सबसे सफल बॉलर रही। उन्होंने मेग लैनिंग और एनाबेल सदरलैंड का विकेट लिया। काशवी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। कप्तान एश्ले गार्डनर और तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।

काशवी गौतम ने दिल्ली को शुरूआती झटके दिए लेकिन मैच नहीं जीता सकी।
———————————-
क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश के कारण रद्द

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। मंगलवार को रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मुकाबले का रद्द करने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
WPL- दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंची: गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया; जेस जोनासेन की फिफ्टी