in

Women’s Day: आज इन 6 महिलाओं ने संभाले PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स – India TV Hindi Politics & News

Women’s Day: आज इन 6 महिलाओं ने संभाले PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X.COM/NARENDRAMODI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारी शक्ति को प्रणाम किया है।

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया महिला अकाउंट्स को संभालने की जिम्मेदारी 6 प्रेरक महिलाओं को दी गई है। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने की कोशिश की है। इस अनूठे कदम ने इन असाधारण महिलाओं को अपने शानदार सफर, उपलब्धियों और चुनौतियों को राष्ट्र के साथ साझा करने का अनूठा अवसर दिया है। ये महिलाएं देश के अलग-अलग कोनों से हैं, जिनमें दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य भारत शामिल हैं।

देश के अलग-अलग इलाकों से रखती हैं ताल्लुक

वैशाली रमेशबाबू तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से, डॉक्टर अंजलि अग्रवाल दिल्ली से, अनीता देवी बिहार के नालंदा से, एलिना मिश्रा ओडिशा के भुवनेश्वर से, अजयता शाह राजस्थान से और शिल्पी सोनी मध्य प्रदेश के सागर जिले से ताल्लुक रखती हैं। एक तरफ जहां 4 महिलाओं ने अपने अनुभव व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत किए, वहीं उनमें से दो, शिल्पी और एलिना, ने संयुक्त रूप से अपनी प्रेरक यात्रा साझा की। ये महिलाएं खेल, ग्रामीण उद्यमिता, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विविध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं। आइए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vaishali Rameshbabu, International Women's Day

Image Source : X.COM/NARENDRAMODI

​वैशाली रमेशबाबू।

वैशाली रमेशबाबू- शतरंज की प्रतिभाशाली खिलाड़ी वैशाली 6 साल की उम्र से ही उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। खेल के प्रति उनके समर्पण का ही नतीजा है कि 2023 में उन्होंने शतरंज के ग्रैंडमास्टर का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया। उन्होंने महिला विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता। वह अपनी रणनीतिक प्रतिभा और दृढ़ता के साथ वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करती रहती हैं।

पढ़ें: जानें कौन हैं शतरंज खिलाड़ी वैशाली, आज संभाल रही हैं PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स और क्यों?

Anita Devi, International Women's Day

Image Source : X.COM/NARENDRAMODI

अनीता देवी।

अनीता देवी- गरीबी और प्रतिकूल परिस्थितियों की बाधाओं को पार करते हुए, ‘बिहार की मशरूम लेडी’ के नाम से मशहूर अनीता देवी ने 2016 में माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी की स्थापना करके आत्मनिर्भरता की ओर एक साहसिक कदम उठाया। मशरूम की खेती के माध्यम से उन्होंने न केवल सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के उत्थान किया है, बल्कि उनके लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए हैं, जिससे वित्तीय स्वतंत्रता और आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

पढ़ें: Women’s Day: कौन हैं अनीता देवी जिसके काम की PM Modi ने की तारीफ, सैकड़ों महिलाओं को दिया रोजगार

Elina Mishra & Shilpi Soni, Women's Day

Image Source : X.COM/NARENDRAMODI

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी।

एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी- एलिना मिश्रा और शिल्पी सोनी प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों में शुमार हैं। ये दोनों वैज्ञानिक अत्याधुनिक शोध और प्रौद्योगिकी में भारतीय महिलाओं के योगदान का उदाहरण हैं। एलिना मिश्रा मुंबई में स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में एक परमाणु वैज्ञानिक हैं, जबकि शिल्पी सोनी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में एक प्रतिष्ठित अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं।

पढ़ें: Women’s Day: कौन हैं एलिना और शिल्पी, जिन्हें PM मोदी ने सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स, जानें क्या किया पोस्ट

Ajaita Shah, International Women's Day

Image Source : X.COM/NARENDRA MODI

अजयता शाह।

अजयता शाह- फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ के रूप में, अजयता डिजिटल रूप से सक्षम 35,000 से अधिक महिला उद्यमियों को सशक्त बनाकर ग्रामीण उद्यमिता को बदल रही हैं। उनकी पहल इन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और जरूरी सेवाओं एवं उत्पादों की आपूर्ति करने में मदद करती है, जिससे ग्रामीण बाजारों और आर्थिक विकास के बीच की खाई को पाटा जा सके।

पढ़ें: ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहीं Ajaita Shah, पीएम के एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताई अपनी कहानी

Dr. Anjlee Agarwal, International Women's Day

Image Source : X.COM/NARENDRAMODI

डॉक्टर अंजलि अग्रवाल।

डॉ. अंजलि अग्रवाल- डॉ. अंजलि अग्रवाल सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं। तीन दशकों के करियर के साथ, उन्होंने अपना जीवन समावेशी गतिशीलता और बाधा-मुक्त बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित कर दिया है। उनके प्रयासों ने भारत भर में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को विकलांग लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पढ़ें: ‘नमस्ते मैं अंजलि अग्रवाल’, पीएम नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल से किसने किया ट्वीट, महिला दिवस पर मिला खास तोहफा

देश के भविष्य को आकार दे रही हैं महिलाएं

इनमें से प्रत्येक असाधारण महिला नारी शक्ति की भावना को मूर्त रूप देती है, यह दर्शाती है कि महिलाएँ केवल भागीदार नहीं हैं, बल्कि विकसित भारत को आकार देने में अग्रणी हैं। उनके उल्लेखनीय योगदान इस विचार को पुष्ट करते हैं कि भारतीय महिलाएं बाधाओं को तोड़ रही हैं, उत्कृष्टता प्राप्त कर रही हैं और देश के भविष्य को आकार दे रही हैं।

Latest India News



[ad_2]
Women’s Day: आज इन 6 महिलाओं ने संभाले PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स – India TV Hindi

VIDEO : नारनौल में श्याम मंदिर से निकाली शोभायात्रा, डीजे पर झुमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

VIDEO : नारनौल में श्याम मंदिर से निकाली शोभायात्रा, डीजे पर झुमे श्रद्धालु haryanacircle.com

चंडीगढ़ पुलिस का एक्शन:गाड़ियों से बाहर निकलकर हुल्लड़बाजी कर रहे दो युवक पकड़े, गाड़ी भी जब्त Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ पुलिस का एक्शन:गाड़ियों से बाहर निकलकर हुल्लड़बाजी कर रहे दो युवक पकड़े, गाड़ी भी जब्त Chandigarh News Updates