in

Winter Vacation 2024: यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों पर देखें अपडेट Haryana News & Updates

Winter Vacation 2024: यूपी, एमपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान में कब तक बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टियों पर देखें अपडेट Haryana News & Updates

[ad_1]

नई दिल्ली (Winter Vacation 2024). दिसंबर में शुरू हुई सर्दी जनवरी में बढ़ गई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य ठंडी हवाओं के साथ ही कोहरे की भी चपेट में हैं. मौसम की इस स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत अधिकतर राज्यों में दिसंबर 2024 में ही विंटर वेकेशन घोषित कर दी गई थी.

#

कई राज्यों ने दिसंबर 2024 में ही 2025 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया था (School Holidays in 2025). हालांकि उसमें सर्दी की छुट्टियों का कोई शेड्यूल नहीं था. दरअसल, विभिन्न राज्य विंटर वेकेशन की घोषणा अपने यहां के मौसम के हिसाब से करते हैं. कई बार एक ही राज्य के अलग-अलग जिले के मौसम में भी फर्क होता है. तब राज्य सरकार जिलाधिकारियों पर छुट्टी कम करने या बढ़ाने का फैसला छोड़ देती हैं. जानिए किस राज्य में कब तक सर्दी की छुट्टी रहेगी.

School Holidays: दिसंबर-जनवरी में बंद हुए स्कूल
इन दिनों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में स्कूल बंद हैं (Winter Vacation in UP Delhi). कुछ स्कूलों में 25 दिसंबर से छुट्टियां हो गई थीं तो कुछ में 1 जनवरी से. जहां दिसंबर में स्कूल बंद हो गए थे, वहां 6 जनवरी से क्लासेस शुरू करने का आदेश है (Schools Closed in January 2025). हालांकि मौसम को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं.

उत्तर प्रदेश (Winter Vacation in UP)- यूपी का मौसम देखते हुए यहां के स्कूलों में 15 दिनों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, स्कूल 15 जनवरी से खुलेंगे.

यह भी पढ़ें- UP को मिला छुट्टियों का तोहफा, शादीशुदा टीचर्स की मौज, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

दिल्ली (Delhi School Holidays): दिल्ली के स्कूलों को भी 15 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है. यहां स्कूल 16 जनवरी 2025 से खुलने की उम्मीद है.

पंजाब (Punjab Schools Closed): पंजाब के सभी स्कूल 1 जनवरी से खुलने वाले थे. लेकिन कोल्ड वेव अलर्ट को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. अब पंजाब के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.

राजस्थान (Rajasthan Schools): यहां 25 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरू हो गई थी. राजस्थान के स्कूल 5 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. हालांकि मौसम को देखते हुए छुट्टियां एक्सटेंड की जा सकती हैं.

हरियाणा (Winter Vacation in Haryana Schools): दिल्ली से सटे हरियाणा में कोहरे का कहर देखा जा रहा है. इस राज्य में भी 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- जनवरी में छुट्टियों की भरमार, महीने में 15 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे स्कूल

झारखंड और मध्य प्रदेश: झारखंड के सभी सरकारी स्कूल 6 जनवरी 2025 से खुलेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के स्कूल 5 जनवरी से खुलने की उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर (Jammu Winter Vacation): यहां की ठंड से हर कोई वाकिफ है. जम्मू कश्मीर के ज्यादातर स्कूल 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे.

बिहार (Schools Closed in Bihar): बिहार के स्कूलों में क्लास 1 से 12वीं तक के लिए विंटर वेकेशन दिसंबर में घोषित कर दी गई थी. यहां 25 से 31 दिसंबर 2024 तक छुट्टियों का आदेश था.

Tags: Delhi School, Delhi winter, School closed, UP School

[ad_2]

बांग्लादेश ने ठानी भारत से रार..पाकिस्तान को पनपा ढाका से प्यार, यूनुस से मिलेंगे डार – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश ने ठानी भारत से रार..पाकिस्तान को पनपा ढाका से प्यार, यूनुस से मिलेंगे डार – India TV Hindi Today World News

सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट Today Sports News

सिडनी में कितने रन डिफेंड कर पाएगी टीम इंडिया? तीसरे दिन आ सकता है मैच का रिजल्ट Today Sports News