विंबलडन. दिग्गज अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन (Wimbledon-2022) के शुरुआती मुकाबले में फ्रांस की हार्मनी टैन की चुनौती का सामना करेंगी. 23 साल की हार्मनी मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में 113वें स्थान पर हैं. वापसी कर रहीं सेरेना विलियम्स के लिए इस तरह शुरुआती राह आसान मानी जा रही है. रिकॉर्ड 23 ग्रैंडस्लैम सिंगल्स खिताब अपने नाम कर चुकीं सेरेना एक साल पहले सेंटर कोर्ट पर पहले दौर के पहले सेट के दौरान पैर में चोट खा बैठी थीं.
40 साल की सेरेना विलियम्स तब से किसी भी टूर्नामेंट के एकल में पहली बार शिरकत करेंगी. सेरेना पिछले 12 महीने में किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली हैं जिससे वह इस हफ्ते डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 1,200 से बाहर हैं. उन्होंने इस हफ्ते ही टूर पर वापसी की और इंग्लैंड में तैयारियों के टूर्नामेंट में 2 युगल मैच खेले.
इसे भी देखें, सेरेना विलियम्स एक साल बाद कोर्ट पर लौटीं, ईस्टबोर्न टूर्नामेंट में दर्ज की जीत
सेरेना 7 बार विंबलडन चैंपियनशिप जीत चुकी हैं जबकि टैन ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में पदार्पण करेंगी. पहली बाधा पार करने के बाद सेरेना का सामना 32वीं वरीय सारा सोरिबेस टोर्मो से हो सकता है जबकि तीसरे दौर में उन्हें छठी वरीय कैरोलिना प्लिस्कोवा से चुनौती मिल सकती है.
कैरोलिना पिछले साल इस टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता रही थीं और 2016 के यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सेरेना को हराकर फाइनल में पहुंची थी. गत चैंपियन ऐश बार्टी ने मार्च में 25 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था और वह अपने खिताब का बचाव नहीं करेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Serena williams, Sports news, Tennis, Wimbledon
FIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 20:30 IST
.