in

WiFi कनेक्शन के बावजूद स्लो है इंटरनेट स्पीड, ये टिप्स खत्म कर देंगे ये समस्या – India TV Hindi Today Tech News

WiFi कनेक्शन के बावजूद स्लो है इंटरनेट स्पीड, ये टिप्स खत्म कर देंगे ये समस्या – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
कई बार हमारी गलतियों की वजह से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है।

कोरोना कॉल से पहले तक कुछ ही घरों में वाई-फाई कनेक्शन यानी ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल होता था। लेकिन, कोविड की शुरुआत से ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की पहुंच काफी ज्यादा घरों में हो चुकी है। धीरे-धीरे यह लगभग सभी घरों की जरूरत बनता जा रहा है। वाई-फाई कनेक्शन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें इंटरनेट की हाई स्पीड मिल जाती है और साथ ही आप अनलिमिटेड डेटा भी इस्तेमाल कर पाते हैं। 

अगर आपने वाई-फाई का कनेक्शन ले रखा है और आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी या फिर इंटरनेट स्लो होने की समस्या आ रही है तो आपके लिए काम की खबर है। वैसे तो ब्रॉडबैंड और वाईफाई में कनेक्टिविटी की समस्या बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन कई बार हमारी गलतियों की वजह से ही डेटा स्पीड स्लो हो जाती है।

राउटर की लोकेशन सही करें

वाई-फाई के इंस्टालेशन के समय कई बार लोग राउटर को कहीं भी सेट करा देते हैं। अगर आपके घर में कई लोग रहते हैं और अलग अलग जगहों पर इंटरनेट इस्तेमाल होता है तो आपको राउटर को सेंट्रल पॉइंट पर राउटर को सेट कराना चाहिए। इससे घर से सभी कोनों तक नेटवर्क कनेक्टिविटी रहेगी।

बैंड की सेटिंग को बदलें

आपको बता दें कि ब्रॉडबैंड में इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर राउटर 5 GHz और 2.4 GHz बैंड पर चलते हैं। हमें इनके सही इस्तेमाल के लिए इनके अंतर को समझना होगा। 5 GHz बैंड में हमें स्पीड तेज मिलती है लेकिन इसकी रेंज कम होती है। वहीं 2.4 GHz बैंड में रेंज ज्यादा मिलती है और डेटा की स्पीड कम। इसलिए अगर आपको रेंज या स्पीड जिसकी जरूरत हो बैंड को उसी के अनुरूप इस्तेमाल करें। 

राउटर के पास न हो कई मेटल का सामान

कई बार लोग राउटर को ऐसी जगह पर भी रख देते हैं जहां पर मेटल का सामान अधिक होता है। मेटल ऑब्जेक्टराउटर  में आने वाले और जाने वाले सिग्नल को कमजोर कर देते हैं। इसकी वजह से भी इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है। अगर आप ने राउटर को टेबल पर रखा है तो आप बेहतर कनेक्टिविटी और स्पीड के लिए वॉयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

राउटर को रीस्टार्ट करें

कई बार लोग लगातार हफ्तों तक राउटर को ऑन करके रखते हैं। अगर आपने भी ये गलती की है तो इसकी वजह से भी डेटा स्पीड में कमी आ सकती है। बेहतर कनेक्टविटी और डेटा स्पीड के लिए दो से तीन दिन में राउटर को एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए। रीस्टार्ट करने से पुराने डेटा और कैश क्लियर हो जाते हैं और इससे स्पीड अच्छी मिलती है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं कॉल, 99% लोगों को नहीं मालूम ये तरीका



[ad_2]
WiFi कनेक्शन के बावजूद स्लो है इंटरनेट स्पीड, ये टिप्स खत्म कर देंगे ये समस्या – India TV Hindi

VIDEO : जींद में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, जिंदा जला मवेशी  haryanacircle.com

VIDEO : जींद में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, जिंदा जला मवेशी haryanacircle.com

पंचकूला में हत्यारे पति को पुलिस रिमांड पर भेजा:  6 दिनों बाद अंबाला से किया गिरफ्तार, कार में मिला था चंडीगढ़ कॉन्स्टेबल का शव – Panchkula News Chandigarh News Updates

पंचकूला में हत्यारे पति को पुलिस रिमांड पर भेजा: 6 दिनों बाद अंबाला से किया गिरफ्तार, कार में मिला था चंडीगढ़ कॉन्स्टेबल का शव – Panchkula News Chandigarh News Updates