
[ad_1]
PBKS vs KKR
आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को लो-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए KKR के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 111 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह एक लो स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब ने 16 रनों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाने के बाद स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत हासिल की थी।
PBKS vs KKR:पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश
मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या (22 रन) और प्रभसिमरन सिंह (30 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत जरूर दिलाई। लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे। प्रियांश और प्रभसिमरन के अलावा केवल नेहल वढेरा (10), शशांक सिंह (18) और जेवियर बार्टलेट (11) ही डबल डिजिट स्कोर तक पहुंच सके। केकेआर के लिए हर्षित राणा सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 25 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण को भी दो-दो विकेट मिले।
पंजाब के गेंदबाजों ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में मार्को यानसेन ने सुनील नरेन को बोल्ड कर कोलकाता को बड़ा झटका दिया। दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक भी चलते बने। 7 रन के स्कोर दो विकेट गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने पारी को संभाला। 8वें ओवर में जब कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट हुए तो केकेआर का स्कोर 62 रन था। उन्हें युजवेंद्र चहल ने LBW आउट किया। रहाणे अगर डीआरएस लेते तो बच जाते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। रहाणे ने 17 रन बनाए।
रहाणे के बाद अंगकृष 37 रन बनाकर चहल की गेंद पर ही आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा। चहल ने लगातार दो गेंद पर रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को आउट कर केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि चहल के खिलाफ आंद्रे रसेल ने एक ओवर में 16 रन जड़कर वापसी करने की कोशिश की। यहां से केकेआर को जीत के लिए 36 गेंदों में 17 रन की जरूरत थी। 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने वैभव अरोड़ा को आउट किया। अगले ओवर की पहली गेंद पर यानसेन ने रसेल को बोल्ड कर पंजाब को रोमांचक दिलाई।

यह भी पढ़ें
DC vs RR: दिल्ली के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकता है ट्रंप कार्ड, राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसा है रिकॉर्ड
[ad_2]
Who Won Yesterday’s IPL Match: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में किसने मारी बाजी? जानें यहां – India TV Hindi