in

WhatsApp Web के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया फीचर, ऐप के बिना कर पाएंगे कॉल Today Tech News

WhatsApp Web के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया फीचर, ऐप के बिना कर पाएंगे कॉल Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया धांसू फीचर।

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल अपने फोन पर करते हैं। इसका आसान इंटरफेस और सेफ्टी फीचर्स इसको सबसे ज्यादा खास बनाते हैं। वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स लाता है। इस बीच वॉट्सऐप ने एक और धांसू फीचर्स को पेश कर दिया है। 

अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप में करते हैं तो आपको अब बड़ी सहूलियत मिलने वाली है। दरअसल अभी तक वॉट्सऐप यूजर्स को सिर्फ स्मार्टफोन से ही वॉयस कॉल और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को यह सुविधा वेब पर भी मिलेगी। 

अभी तक वॉट्सऐप वेब पर चैटिंग की सुविधा मिलती लेकिन कॉलिंग के लिए यूजर्स को विंडोज या फिर मैक ऐप को डाउनलोड करना पड़ता था। लेकिन, अब वॉट्सऐप के सभी वेब यूजर्स बिना किसी ऐप की मदद लिए ही डायरेक्ट वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर करोड़ों यूजर्स को बड़ी सुविधा देने वाला है। 

WABetaInfo ने शेयर की जानकारी

वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपमकिंग फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप इस नए फीचर को वेब के लेटेस्ट बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है लेकिन जल्द ही इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। 

नया फीचर रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स को WhatsApp Web पर ब्राउजर से सीधे वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग करने के लिए फोन और कैमरा का आइकन ऐप पर मिलेगा। इन आइकन को चैट के आइकन के दाई साइट पर फिक्स किया जाएगा। WhatsApp का अपकमिंग फीचर उन यूजर्स के लिए के लिए काफी यूजफुल होने वाला है जो वेब पर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को अधिक इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp लाया नया प्राइवेसी फीचर

आपको बात दें कि वॉट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सेक्योर और सेफ बना रहा है। इसके लिए कंपनी नए-नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों लोगों के लिए एक ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ फीचर पेश किया है। इसकी फीचर का इस्तेमाल करते यूजर्स अपनी चैट्स को एक्सपोर्ट होने से रोक पाएंगे। यह फीचर उन यूजर्स को बड़ी राहत देने वाला है जो जिन्हें अपनी चैट के मिसयूज होने की टेंशन रहती है। 

यह भी पढ़ें- Samsung ने भारतीय बाजार में उतारा शानदार QLED स्मार्ट टीवी, घर में बन जाएगा थिएटर का माहौल



[ad_2]
WhatsApp Web के करोड़ों यूजर्स के लिए आया नया फीचर, ऐप के बिना कर पाएंगे कॉल

Gujarat Titans: Red-hot Sudharsan’s stock soars in IPL and beyond Today Sports News

Gujarat Titans: Red-hot Sudharsan’s stock soars in IPL and beyond Today Sports News

महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी  Latest Haryana News

महिला डॉक्टर भावना यादव के मर्डर का मामला, रेवाड़ी में उदेश की पत्नी परिवार ने पुलिस को व्हाट्सएप चैटिंग सौंपी Latest Haryana News