in

WhatsApp Status जिसे दिखाना है अब वो नहीं कर पाएगा इग्नोर, नया फीचर करा देगा मौज – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp Status जिसे दिखाना है अब वो नहीं कर पाएगा इग्नोर, नया फीचर करा देगा मौज – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप ने करोड़ों यूजर्स के लिए पेश किया नया फीचर।

अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब WhatsApp ने Status सेक्शन के लिए एक शानदार फीचर पेश किया है। यह नया फीचर आपकी मौज करा देगा।

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हम लोग किसी खास व्यक्ति के लिए स्टेटस लगाते हैं। वॉट्सऐप स्टेटस में सिर्फ 24 घंटे की लिमिट होती है  और इस लिमिट के बाद स्टेटस अपने आप ही डिलीट हो जाता, ऐसे में कई बार वे लोग भी स्टेटस नहीं देख पाते जिनके लिए हमने इसे लगाया होता है। लेकिन अब ऐसा फीचर आ गया है जिससे आपका WhatsApp Status कोई भी इग्नोर नहीं कर पाएगा। आप जिसे स्टेटस दिखाना चाहते हैं वह उसे जरूर देखेगा।

WhatsApp ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज

WhatsApp के नए फीचर का नाम Contact Mention है। इसकी मदद आप उस शख्स को अपना स्टेटस दिखा सकते हैं जिसके लिए इसे लगा रहे हैं। वॉट्सऐप ने स्टेटस में कॉन्टैक्ट्स को मेंशन करने का फीचर दे दिया है। इसका करोड़ों यूजर्स को बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। 

दरअसल कई लोग वॉट्सऐप स्टेटस में अपने किसी खास को अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए लगाते हैं। लेकिन स्टेटस की टाइम लिमिट कम होने से कई बार लोग स्टेटस देख ही नहीं पाते। अब आप स्टेटस लगाते समय उस व्यक्ति को मेंशन कर सकते हैं। जिससे आपके स्टेटस का नोटिफिकेशन उसे तुरंत पहुंच जाएगा जिससे उसे पता चल जाएगा कि आपने उसके लिए कोई स्टेटस लगाया है।

#

ऐसे स्टेटस में करें मेंशन

आपको बात दें कि आप जैसे ही स्टेटस लगाने के लिए कोई वीडियो, फोटो वाली फाइल को चुनते हैं तो उसके बाद आपको कैप्शन का ऑप्शन मिलेगा। कैप्शन के ऑप्शन के नीचे आपको स्टेटस कॉन्टैक्ट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करके आप कॉन्टैक्ट लिस्ट से उस व्यक्ति को सेलेक्ट करके मेंशन के लिए चुन सकते हैं। 

वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर में आप सिर्फ उन्हीं लोगों को टैग कर पाएंगे जिनका नंबर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल होगा। मतलब यह फीचर फेसबुक में टैग करने वाले फीचर से पूरी तरह से अलग है। WhatsApp के इस फीचर ने करोड़ों स्टेटस लवर्स को बड़ी राहत दी है।

यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB अब एंड्रॉयड के दाम पर, 51,000 हजार रुपये गिर गई कीमत!



[ad_2]
WhatsApp Status जिसे दिखाना है अब वो नहीं कर पाएगा इग्नोर, नया फीचर करा देगा मौज – India TV Hindi

Government to share information on WAVES initiative with Ambassadors and Heads of Missions  Today World News

Government to share information on WAVES initiative with Ambassadors and Heads of Missions Today World News

Pakistanis mourn 18 people, including 5 soldiers, killed in a twin suicide bombing at an army base  Today World News

Pakistanis mourn 18 people, including 5 soldiers, killed in a twin suicide bombing at an army base Today World News