in

WhatsApp Chat पर लगेगा आपका ताला, बिना इजाजत सेव नहीं होगी कोई फोटो? Today Tech News

[ad_1]

WhatsApp New Update: व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक और बड़ा अपडेट आ सकता है. इस नए अपडेट के आने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना इजाजत आपकी भेजी गई फोटो या वीडियो अपने मोबाइल फोन में सेव नहीं कर पाएगा. wabetainfo के मुताबिक, ये नया iOS अपडेट है, जिसे टेस्ट फ्लाइट बेटा प्रोग्राम के तहत लाया गया है. व्हाट्सएप के iOS में अपडेट का ये 25.10.10.70 वर्जन है.

#

WhatsApp बनेगा और भी प्राइवेट

व्हाट्सएप के इस नए फीचर से कोई भी व्यक्ति आपके भेजे गए फोटो और वीडियो को सेव तो कर नहीं पाएगा, साथ ही यूजर आपकी इजाजत के बिना चैट को किसी अन्य यूजर को भी फॉरवर्ड नहीं कर सकेगा. व्हाट्सएप के इस एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर से आपकी चैट काफी हद कर प्राइवेट हो जाएगी. व्हाट्सएप का ये अपडेट इस समय टेस्ट फ्लाइट एप पर मौजूद है. इस फीचर की टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स के लिए अपडेट किया जा सकता है.

व्हाट्सएप यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे, जब आप इसे अपने फोन में परमिट में करेंगे. आप जिस भी व्यक्ति के लिए ये सेटिंग ऑन करना चाहते हैं, उसके प्रोफाइल में जाकर एडवांस्ड चैट प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. ये फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए है. व्हाट्सएप में ये फीचर disappearing मैसेज की तरह है. इसे ऑन करने से एक समय के बाद आपकी चैट ऑटोमेटिक डिलीट होती जाती है.

WhatsApp में Chat Lock

व्हाट्सएप में चैट लॉक का फीचर भी आता है. इससे आप किसी चैट को अपनी चैट लिस्ट से गायब कर सकते हैं. इस चैट को ढूंढने के लिए आपको सर्च बार पर एक पासवर्ड डालना होगा, जो कि आपके चैट हाइड करने के लिए डाला है, उसके बाद ही वो छुपी हुई चैट अनलॉक होगी. इसके बाद चैट से बाहर जाने पर वो चैट फिर से लॉक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें

Samsung-LG के TV खरीदने पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट ऑफर, हजारों रुपये की होगी बचत

[ad_2]
WhatsApp Chat पर लगेगा आपका ताला, बिना इजाजत सेव नहीं होगी कोई फोटो?

#
द्रौपदी मुर्मू का पुर्तगाल में भव्य स्वागत, लिस्बन में ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया – India TV Hindi Today World News

द्रौपदी मुर्मू का पुर्तगाल में भव्य स्वागत, लिस्बन में ‘सिटी की ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया – India TV Hindi Today World News

IPL 2025 : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और CSK का मुकाबला, दर्शकों से स्टेडियम खचाखच, प्रियांश का शतक, Photos Chandigarh News Updates

IPL 2025 : न्यू चंडीगढ़ में पंजाब किंग्स और CSK का मुकाबला, दर्शकों से स्टेडियम खचाखच, प्रियांश का शतक, Photos Chandigarh News Updates