in

WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कतें – India TV Hindi Today Tech News

#

[ad_1]

Image Source : FILE
WhatsApp हुआ डाउन।

Whatsapp Down: देशभर में हजारों-लाखों यूजर्स को व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तमाम यूजर्स को मैसेज भेजने में समस्याएं हो रही हैं। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने स्टेटस लगाने में भी समस्या आने की बात कही है। वहीं व्हाट्सएप डाउन होने के बाद से तमाम यूजर्स एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इनमें कुछ अपने मैसेजस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि व्हाट्सएप से किए गए मैसेज सेंड नहीं हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिन में तमाम पेमेंट ऐप भी डाउन चल रहे थे, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

यूजर्स ने की शिकायत

दरअसल, शनिवार की शाम को यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायतें की हैं। इस दौरान यूजर्स ने अपने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है। एक्स पर कुछ यूजर अपनी शिकायतें दर्ज कराते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स मीम भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पंचायत सीरीज के बनराकस का मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘सब कुछ बहुत धीरे-धीरे हो रहा है’। वहीं कुछ यूजर्स ने अपने भेजे गए मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन मैसेजेस में लाल निशान बनकर आ रहा है और मैसेज नहीं जा रहा है। 

UPI सेवाएं भी हुई थीं डाउन

बता दें कि इससे पहले आज शनिवार को ही यूपीआई यूजर्स को भी आउटेज का सामना करना पड़ा। UPI Down होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत भी की। इस दौरान Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी समस्या हुई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI Down होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। 12.30 मिनट तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm, SBI के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की। 

यह भी पढ़ें- 

Google ने कराई मौज, अब चुटकियों में बनेंगे Meme, Gboard में आ रहा है धमाकेदार फीचर

करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर, इस कंपनी ने घटा दी रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी



[ad_2]
WhatsApp हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने में आ रही दिक्कतें – India TV Hindi

IPL 2025 RR vs RCB | Visiting Royal Challengers will pose a stiff challenge to stuttering Royals Today Sports News

IPL 2025 RR vs RCB | Visiting Royal Challengers will pose a stiff challenge to stuttering Royals Today Sports News

शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट:मार्करम को 2 बॉल पर दो जीवनदान; पंत ने रदरफोर्ड का कैच छोड़ा Today Sports News

शार्दूल के डाइविंग कैच से बटलर आउट:मार्करम को 2 बॉल पर दो जीवनदान; पंत ने रदरफोर्ड का कैच छोड़ा Today Sports News