in

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! भारत में आ गया यह शानदार फीचर, वॉइस मैसेज को लिखकर बताएगा Today Tech News

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! भारत में आ गया यह शानदार फीचर, वॉइस मैसेज को लिखकर बताएगा Today Tech News

[ad_1]

भारत में WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट फीचर को रोलाउट करना शुरू कर दिया है. पिछले साल नवंबर में इसका ऐलान किया गया था और अब कंपनी ने इस उपलब्ध करवा दिया है. यह ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग की मदद से वॉइस मैसेज की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट तैयार करता है. इसका मतलब है कि यह फीचर वॉइस मैसेज को लिखकर बता सकता है. पहले इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लाया गया है और जल्द ही आईफोन यूजर्स इसका लाभ उठा पाएंगे. 

हिंदी में भी मौजूद होगी ट्रांसक्रिप्ट

इस फीचर में ट्रांसक्रिप्ट लैंग्वेज ऑप्शन में हिंदी भाषा को लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह हिंदी में मिले वॉइस नोट की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध करवा रहा है. आधिकारिक तौर पर इसमें इंग्लिश, स्पैनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा का सपोर्ट दिया गया है. WhatsApp का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अपनी बातचीत जारी रखने की सुविधा देता है, भले ही वो कहीं भी हो और कुछ भी कर रहे हो. मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी ने कहा कि यह ट्रांसक्रिप्ट पूरी तरह ऑन-डिवाइस जनरेट होती है और यहां तक कि WhatsApp के पास भी ऑडियो और टेक्स्ट की एक्सेस नहीं है. इसे वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट ऑप्शन में जाकर इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है.

कैसे करें यूज?

#

WhatsApp ने इस मैसेज को बाई डिफॉल्ट डिसेबल रखा है. इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे इनेबल करना होगा. इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp सेटिंग में जाएं और चैट्स पर टैप करें. इसके बाद वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर टैप कर इसे इनेबल कर लें. इसके बाद आपको लिस्टेड ऑप्शन में जाकर अपनी भाषा को चुनना होगा. अंत में सेट अप नाउ और वेट फॉर वाई-फाई का ऑप्शन आएगा. इस तरह इसे सेटअप किया जा सकता है. सेटअप पूरा होने के बाद चैट में किसी भी वॉइस मैसेज पर होल्ड करें और मोर ऑप्शन में जाकर ट्रांसक्राइब पर टैप करे. अब वॉइस नोट के बॉक्स में ही इसकी टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट नजर आ जाएगी.

ये भी पढ़ें-

एक और धमाका करने को तैयार DeepSeek! लॉन्च करेगी नया AI मॉडल, क्या फिर मचेगी हलचल?

[ad_2]
WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! भारत में आ गया यह शानदार फीचर, वॉइस मैसेज को लिखकर बताएगा

BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, 336 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान, 336 दिन तक रिचार्ज की नो टेंशन – India TV Hindi Today Tech News

Apple और Samsung इस साल पेश करेंगे अपने सबसे पतले स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास Today Tech News

Apple और Samsung इस साल पेश करेंगे अपने सबसे पतले स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास Today Tech News