in

WhatsApp में जल्द आएगा नया AI फीचर! बिना पढ़े मैसेज की दे देगा पूरी जानकारी, कौन कर सकता है इस् Today Tech News

WhatsApp में जल्द आएगा नया AI फीचर! बिना पढ़े मैसेज की दे देगा पूरी जानकारी, कौन कर सकता है इस् Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp AI Feature: WhatsApp ने एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू कर दिया है जिससे यूजर्स को बिना सभी मैसेज पढ़े ही उनकी झलक मिल सकेगी. यह काम करेगा Meta AI के जरिए. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल एंड्रॉइड के बीटा वर्जन 2.25.18.18 में जारी किया गया है जिसे Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है.

क्या है नया फीचर?

Meta AI अब WhatsApp पर अनरीड यानी बिना पढ़े मैसेज का सारांश (Summary) तैयार करेगा. इस फीचर का फायदा यह होगा कि अगर आप किसी चैट में कई मैसेज मिस कर गए हैं तो एक बटन दबाते ही आपको पूरे मैसेज का सार मिल जाएगा, वह भी बिना कोई मैसेज खोले.

कैसे करेगा काम?

बीटा टेस्टर्स इस सुविधा का इस्तेमाल ‘Private Processing’ नाम की सेटिंग को ऑन करके कर सकते हैं. एक बार यह ऑन हो जाने पर जब भी किसी चैट में कई अनरीड मैसेज होंगे तो यूजर को एक खास बटन दिखाई देगा. उस पर टैप करते ही Meta AI उन मैसेज का सारांश बना देगा.

डेटा रहेगा पूरी तरह प्राइवेट

WhatsApp का कहना है कि यह पूरा प्रोसेस ‘Private Processing’ के तहत होता है, जिसमें डेटा न तो WhatsApp सर्वर पर जाता है और न ही Meta के पास पहुंचता है. मतलब आपकी पर्सनल जानकारी पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित रहती है. यहां तक कि Meta भी यह नहीं जान सकता कि यूजर ने क्या रिक्वेस्ट किया.

Optional है ये फीचर

अगर आप AI की मदद नहीं लेना चाहते तो इसे बंद भी कर सकते हैं. यह पूरी तरह यूजर की मर्जी पर निर्भर करता है. Meta एक और AI फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसका नाम है Writing Help. इस फीचर से यूजर्स अपने मैसेज को दोबारा लिख सकते हैं, उसका टोन बदल सकते हैं और उसे ज्यादा स्पष्ट बना सकते हैं. यह खासकर प्रोफेशनल या संवेदनशील बातचीत में काम आ सकता है.

स्टेटस में भी नया बदलाव

हाल ही में WhatsApp ने स्टेटस सेक्शन को भी अपडेट किया है. अब यूजर्स अपने फोटो या वीडियो स्टेटस में म्यूजिक, स्टीकर्स और दूसरे इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं ठीक वैसे ही जैसे Instagram Stories में होता है. WhatsApp का यह नया Meta AI फीचर उन लोगों के लिए खास हो सकता है जो ढेर सारे मैसेज से परेशान हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

ईरान के पास कौन-कौन से हथियार हैं जिनसे वो इज़राइल पर पलटवार कर सकता है? ड्रोन्स, मिसाइल या न्यूक्लियर बम?



[ad_2]
WhatsApp में जल्द आएगा नया AI फीचर! बिना पढ़े मैसेज की दे देगा पूरी जानकारी, कौन कर सकता है इस्

टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी:  HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075 करोड़ कम हुआ; TCS का ₹22,215 करोड़ बढ़ा Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 8 की वैल्यू ₹1.65 लाख करोड़ घटी: HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075 करोड़ कम हुआ; TCS का ₹22,215 करोड़ बढ़ा Business News & Hub

‘बड़े अच्छे लगते हैं 3 प्रोमो: सेकंड डेट पर शिवांगी जोशी, हर्षद चोपड़ा का आया दिल Latest Entertainment News

‘बड़े अच्छे लगते हैं 3 प्रोमो: सेकंड डेट पर शिवांगी जोशी, हर्षद चोपड़ा का आया दिल Latest Entertainment News