[ad_1]
वॉट्सऐप वीडियो कॉल में यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर।
WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैसेजिंग के साथ साथ वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने और सेफ्टी एंड प्राइवेसी के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इसी क्रम में WhatsApp अब एक नया फीचर लाने जा रहा है।
जब से इंटरनेट और स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ी है तब से डिजिटल दुनिया में साइबर क्राइम के मामले में भी तेजी से उछाल आया है। आए दिन ऑनलाइन स्कैम के मामले भी देखने को मिलते हैं। पिछले कुछ दिनों में WhatsApp के जरिए स्कैम के कई सारे मामले सामने आए हैं। इसी समस्या को खत्म करने के लिए अब मेटा के स्वामित्व वाले इस मैसेजिंग में नया फीचर आने वाला है। Scam से बचाने वाला यह फीचर यूजर्स को अनचाही वीडियो कॉल से प्रोटेक्ट करेगा। आइए आपको वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
जल्द रोलआउट करेगा नया फीचर
दरअसल अभी वॉट्सऐप पर जब कोई वीडियो कॉल आती है तो स्मार्टफोन का कैमरा डिफाल्ट रूप से ऑन रहता है। मौजूदा समय में यूजर्स के पास कॉल उठाते समय वीडियो ऑफ करने का ऑप्शन नहीं है। लेकिन, आने वाले दिनों में यह समस्या पूरी तरह से खत्म होने वाली है। नए फीचर के रोलआउट होने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स वीडियो कॉल रिसीव करने से पहले वीडियो को बंद कर सकेंगे।

वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को जल्द ही वीडियो कॉल के दौरान ‘एक्सेप्ट विदआउट वीडियो’ का बटन मिलेगा। इस पर जैसे ही यूजर्स टैप करेंगे वीडियो कैमरा ऑफ हो जाएगा। हालांकि इस फीचर में सामने वाले यूजर्स को पता चल जाएगा कि कॉल रिसीव करते समय उनका वीडियो बंद है। यह फीचर दुनियाभर के करोड़ों लोगों को स्कैम और फ्रॉड से बचाने में बड़ी मदद करेगा।

[ad_2]
WhatsApp में आ रहा है Scam से प्रोटेक्ट करने वाला फीचर, यूजर्स को जल्द मिलेगा अपडेट – India TV Hindi