in

WhatsApp में आ रहा है सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर, पर्सनल चैट नहीं होंगी सेव – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp में आ रहा है सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर, पर्सनल चैट नहीं होंगी सेव – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप ने करोड़ों यूजर्स की खत्म की बड़ी टेंशन।

WhatsApp आज के समय में एक बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी प्लेटफॉर्म में नए नए अपडेट्स और फीचर्स लाती रहती है। कुछ फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को बदलते हैं तो कुछ प्राइवेसी को मजबूत बनाते हैं। इस बीच वॉटस्ऐप एक और नया प्राइवेसी फीचर ला रहा है। 

WhatsApp ने पिछले कुछ समय में कई सारे फीचर्स को रोल आउट किए हैं जबकि वहीं कई सारे फीचर्स पर कंपनी काम कर रही है। अब वॉट्सऐप ऐसा फीचर ला रहा है जिससे कोई भी यूजर आपके मीडिया फाइल्स या फिर आपकी चैट को सेव नहीं कर पाएगा। कंपनी आने वाले नए अपडेट के साथ इस फीचर को रोलआउट कर सकती है।

इन यूजर्स की खत्म हुई बड़ी टेंशन

WABetaInfo की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक नए फीचर को iOS के लिए नए बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। कंपनी जल्द ही आईफोन यूजर्स को नया फीचर पेश करेगी, हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। नया फीचर रोलआउट होने के बाद आपके हाथ में यह कंट्रोल होगा कि आपकी फोटो या फिर वीडियो को कोई सेव कर पाए या फिर नहीं। वॉट्सऐप फिलहाल इस फीचर को अभी iOS यूजर्स के लिए रोलआउट कर रहा है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है।

आसान शब्दों में समझाएं तो अब वॉट्सऐप यूजर्स के पास यह कंट्रोल होगा कि उनके द्वारा भेजी गई फोटो, वीडियो या फिर दूसरे डॉक्यूमेंट्स को सेव कराना चाहते हैं या नहीं। यह सेटिंग पूरी तरह से ऑप्शनल होगी। इस फीचर को आप अपने हिसाब से ऑन ऑफ कर पाएंगे। आप जैसे ही इस फीचर को ऑन करेंगे तो रिसीवर के पास एक नोटिफिकेशन पहुंच जाएगा ताकि सामने वाले को पता चल सके कि आप उसकी फोटोज, चैट या दूसरी फाइल्स को सेव नहीं कर सकते हैं।

नहीं एक्सपोर्ट होंगी चैट

WhatsApp के इस फीचर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि मीडिया फाइल्स के साथ साथ यह चैट पर भी काम करेगा। मतलब अगर आपको टेंशन रहती है कि कोई आपकी चैट को सेव कर सकता है तो अब यह टेंशन खत्म होने वाली है। अपकमिंग फीचर उन यूजर्स को बड़ी राहत देने वाले हैं जो अपनी चैट को सेव, शेयर या फिर आर्काइव नहीं होने देना चाहते हैं। अगर आप फीचर को ऑन करते हैं तो चैट को किसी भी तरह से बाहर एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- 52% तक सस्ते हुए 1.5 टन Split AC, Flipkart में धड़ाम हुई कीमत, देखें टॉप 7 डील्स



[ad_2]
WhatsApp में आ रहा है सबसे बड़ा प्राइवेसी फीचर, पर्सनल चैट नहीं होंगी सेव – India TV Hindi

South Korea opposition leader Lee Jae-myung announces bid for presidency Today World News

South Korea opposition leader Lee Jae-myung announces bid for presidency Today World News

Chandigarh News: प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों के 120 पद स्वीकृत, जल्द होगी भर्ती Chandigarh News Updates

Chandigarh News: प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों के 120 पद स्वीकृत, जल्द होगी भर्ती Chandigarh News Updates