in

WhatsApp में आ रहा है मैजिक फीचर, लिखते ही Meta AI बना देगा मनचाहा वॉलपेपर Today Tech News

WhatsApp में आ रहा है मैजिक फीचर, लिखते ही Meta AI बना देगा मनचाहा वॉलपेपर Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप पर करोड़ों यूजर्स को जल्द मिलेगा नया फीचर।

अगर सबसे ज्यादा यूजफुल और पॉपलुर मैसेजिंग ऐप की बात की  जाए तो सबसे पहले वॉट्सऐप का ही नाम लिया जाएगा। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका जमकर इस्तेमाल होता है। अपने करोड़ों यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए वॉट्सऐप समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है। 

WhatsApp का अपकमिंग फीचर करोड़ों यूजर्स को एक नया अनुभव देगा। अगर आप वॉट्सऐप पर वॉलपेपर लगाने का शौक रखते हैं तो बहुत जल्द आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। आप बहुत जल्द वॉट्सऐप पर अपने मनमुताबिक वॉलपेपर जनरेट कर पाएंगे और इसे ऐप्लिकेशन पर सेट भी कर पाएंगे। 

यूजर्स का बदलेगा एक्सपीरियंस

आपको बता दें कि वॉट्सऐप इस समय एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसमें यूजर्स Meta AI की मदद से तरह-तरह के चैट वॉलपेपर क्रिएट कर सकेंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से शेयर की गई है। 

क्रिएट कर पाएंगे फेवरेट वॉलपेपर

WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा के अपकमिंग अपडेट वर्जन में इस फीचर को स्पॉट किया गया है। वॉट्सऐप मे मौजूदा समय में यूजर्स को चैट बैकग्राउंड में कलर बदलने और गैलरी से फोटो चुनकर वॉलपेपर में लगाने का ऑप्शन मिलता है। लेकिन वॉट्सऐप का अपकमिंग फीचर यूजर्स को अपने मनमुताबिक वॉलपेपर क्रिएट करने की सुविधा देगा। इसके लिए यूजर्स को सिर्प एक प्रॉम्प्ट देना होगा और Meta AI  प्रॉम्प्ट के आधार पर वॉलपेपर डिजाइन कर देगा। इतना ही नहीं वॉट्सऐप मेटा एआई के जरिए यूजर्स एनिमेटेड वॉलपेपर भी क्रिएट कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 400Mbps की स्पीड, 22 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा TV चैनल्स, इस कंपनी ने ग्राहकों की करा दी बल्ले-बल्ले



[ad_2]
WhatsApp में आ रहा है मैजिक फीचर, लिखते ही Meta AI बना देगा मनचाहा वॉलपेपर

Jayasurya-Midhun Manuel Thomas’ ‘Aadu 3’ goes on floors Latest Entertainment News

Jayasurya-Midhun Manuel Thomas’ ‘Aadu 3’ goes on floors Latest Entertainment News

रबाडा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, कांबली-अख्तर समेत ड्रग्स मामले में पकड़े जा चुके हैं ये क्रिकेटर Today Sports News

रबाडा की रिपोर्ट आई पॉज़िटिव, कांबली-अख्तर समेत ड्रग्स मामले में पकड़े जा चुके हैं ये क्रिकेटर Today Sports News