in

WhatsApp में आने वाला है बड़े ही काम का फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में कर सकेंगे बात – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp में आने वाला है बड़े ही काम का फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में कर सकेंगे बात – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप पर आने वाला है बड़े ही काम का फीचर।

इंस्टेंट मैसेजिंग का नाम आते ही वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन सामने आने लगता है। WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में हर दिन करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल अपने जरूरी काम के लिए करते हैं। इस बीच वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लाने जा रहा है कई सारे कामों को बेहद आसान बना देगा।

आपको बता दें कि WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है। कंपनी नए फीचर्स से यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश करती है। अब कंपनी ने अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के ट्रांसलेशन कैपेबिलिटी को बेहतर बनाने की कोशिश में लगी हुई है। 

अलग-अलग भाषाओं में बात करना होगा आसान

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें वॉट्सऐप इस समय एक ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है जिसमें ऐप अपने आप ही भाषा को पहचान कर उसे ट्रांसलेट कर देगा। इस फीचर के बाद यूजर्स को यह कमांड नहीं देनी पड़ेगी कि कोई मैसेज किस भाषा में आया है। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स का अलग-अलग भाषा में बात करना आसान हो जाएगा।

ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की नहीं होगी जरूरत

बता दें कि वॉट्सऐप का यह फीचर डाउनलोड किए जा सकने वाले लैंग्वेज पैक्स की मदद से काम करेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि अलग भाषाओं में बातचीत के दौरान किसी भी यूजर्स का कोई डेटा एक्सटर्नल सोर्स पर नहीं जाएगा। इससे यूजर्स की प्राइवेस पूरी तरह से मेंटेन रहेगी। WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर की सबसे खास बात यह है कि ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। मतलब ऑफलाइन रहते हुए भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप लगातार ला रहा है नए फीचर्स

आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले कुछ समय में कई सारे नए फीचर्स को रोलआउट किया है और कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी अब एक ऐसा फीचर भी ला रही है जिसमें यूजर्स अपने अलग सोशल मीडिया अकाउंट को शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा कंपनी स्टेटस सेक्शन के लिए एक नया क्रिएशन टूल भी ला रही है। हाल ही में वॉट्सऐप ने एक बड़ा अपडेट दिया है जिसके बाद यूजर्स वॉट्सऐप से ही बिजली बिल, पानी का बिल, मोबाइल पोस्पेड बिल भी जमा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- iPhone 13 को सिर्फ 16 हजार रुपये में खरीदने का मौका, Amazon में हैवी प्राइस कट के साथ औंधे मुंह गिरी कीमत



[ad_2]
WhatsApp में आने वाला है बड़े ही काम का फीचर, अब अलग-अलग भाषाओं में कर सकेंगे बात – India TV Hindi

Prosecutors see ‘Islamic extremist motive’ in Munich car-ramming attack Today World News

Prosecutors see ‘Islamic extremist motive’ in Munich car-ramming attack Today World News

स्कैमर्स खुद को SBI का कर्मचारी बताकर कर रहे क्रेडिट कार्ड फ्रॉड Business News & Hub

स्कैमर्स खुद को SBI का कर्मचारी बताकर कर रहे क्रेडिट कार्ड फ्रॉड Business News & Hub