in

WhatsApp में आने वाला है धमाकेदार फीचर! अब मूविंग फोटो के साथ मिलेगी ये नई सुविधा, जाने कैसे बे Today Tech News

WhatsApp में आने वाला है धमाकेदार फीचर! अब मूविंग फोटो के साथ मिलेगी ये नई सुविधा, जाने कैसे बे Today Tech News

[ad_1]

Whatsapp: व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नया और मज़ेदार फीचर टेस्ट कर रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स मोशन फोटो भेज सकेंगे. फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, यह नया फीचर व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में देखा गया है और फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स ऐसी फोटो भेज पाएंगे जिसमें शॉट लेने से पहले और बाद के पलों की तस्वीर और आवाज़ दोनों कैप्चर होंगी.

कैसे दिखेगा नया मोशन फोटो फीचर

WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, मोशन फोटो के लिए एक नया आइकन जोड़ा जाएगा जिसमें प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग और छोटा सा सर्कल होगा. यह आइकन इमेज सिलेक्शन इंटरफ़ेस में दिखाई देगा जहां से यूज़र्स अपने गैलरी से फोटो चुनकर किसी व्यक्ति या ग्रुप को भेज सकेंगे.

टॉप राइट कॉर्नर में दिखने वाले इस आइकन पर टैप करने से फोटो को मोशन फोटो के रूप में भेजा जा सकेगा. व्हाट्सऐप इसे इस तरह परिभाषित करता है “एक रिकॉर्डिंग जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ पल शामिल होते हैं.” और सबसे खास बात, इसमें ऑडियो भी शामिल होगी.

किन डिवाइस पर काम करेगा यह फीचर

मोशन फोटो का फीचर पहले से कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में मौजूद है. सैमसंग इसे “Motion Photos” और गूगल पिक्सेल इसे “Top Shot” नाम से पेश करता है. अगर आपके फोन में यह फीचर मौजूद है तो आप इसे सीधे व्हाट्सऐप से भेज पाएंगे. अगर आपके फोन में यह सुविधा नहीं है तब भी आप दूसरों से आई मोशन फोटो को देख और सुन पाएंगे.

कब होगा रोलआउट

फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड 2.25.22.29 बीटा अपडेट में टेस्टिंग पर है और सभी बीटा टेस्टर्स तक पहुंचने में कुछ दिन लग सकते हैं. व्हाट्सऐप ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसे स्थायी रूप से कब जारी किया जाएगा लेकिन इसके आने के बाद मोशन फोटो भेजते समय उन्हें वीडियो फाइल में बदलने की समस्या खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:

eSIM vs Physical SIM: कौन है ज़्यादा सुरक्षित और कैसे स्कैमर्स कर रहे हैं सबसे कमज़ोर कड़ी पर वार



[ad_2]
WhatsApp में आने वाला है धमाकेदार फीचर! अब मूविंग फोटो के साथ मिलेगी ये नई सुविधा, जाने कैसे बे

Gurugram News: आज से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक  Latest Haryana News

Gurugram News: आज से दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक Latest Haryana News

Gurugram: मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार; कंपनी में मैनेजर है आरोपी, साल में 14 लाख मिलती सैलरी  Latest Haryana News

Gurugram: मॉडल के सामने अश्लील हरकत करने वाला गिरफ्तार; कंपनी में मैनेजर है आरोपी, साल में 14 लाख मिलती सैलरी Latest Haryana News