[ad_1]
वॉट्सऐप पर आने वाला है कमाल का दमदार फीचर।
WhatsApp एक पॉपुलर ऐप्लिकेशन है। दुनियाभर में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स इसका इस्तेमाल एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं। इस समय करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोगों ने इस ऐप्लिकेशन को अपने फोन पर इंस्टाल कर रखा है। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत और उन्हें एक नया एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अगर आप वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं तो अच्छी खबर यह है कि कंपनी अब के ऐसा फीचर ला रही है जिससे आपका महंगा इंटरनेट डेटा बर्बाद नहीं होगा।
हम सब जानते हैं कि आज के समय में फोटो-वीडियो शेयर के लिए लिए वॉट्सऐप एक प्रमुख जरिया बन चुका है। दिनभर मीडिया फाइल्स आने की वजह से डेटा की खपत भी अधिक होती है। लेकिन, अब एक ऐसा फीचर आने वाला है जिससे वॉट्सऐप आपका इंटरनेट डेटा बर्बाद होने से बचाएगा। आइए आपको अपकमिंग फीचर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
WABetaInfo ने दी बड़ी जानकारी
वॉट्सऐप के अपकमिंग अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से आने वाले नए फीचर की जानकारी दी गई है। WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही एक ऐसा फीचर मिलने वाला है जिससे यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वॉट्सऐप पर आटोमैटकली डाउनलोड होने वाली मीडिया फाइल्स किस क्वालिटी में चाहिए। अपकमिंग फीचर डेटा सेविंग में काफी बड़ी मदद करने वाला है।
WABetaInfo के मुताबिक अपकमिंग फीचर को WhatsApp beta version 2.25.12.24 पर स्पॉट किया गया है। वॉट्सऐप एक ऐसा सिस्टम डिजाइन कर रहा है जिसमें कोई यूजर अगर हाई क्वालिटी में फोटो या फिर वीडियो सेंड करता है तो ऐप उस फाइल का एक स्टैंडर्ड वर्जन भी बनाएगा। अगर यूजर ने अपने सेटिंग में आटो डाउनलोड को स्टैंडर्ड वर्जन में सेट कर रखा है तो वह फाइल स्टैंडर्ड वर्जन में ही डाउनलोड होगी भले ही वह हाई क्वालिटी में भेजी गई हो।
करोड़ों यूजर्स की खत्म होगी बड़ी टेंशन
आपको बता दें कि अभी तक ऐसा कोई भी फीचर नहीं मिलता है। वॉट्सऐप में जिस सिर्फ आटोडाउनलोड का फीचर दिया गया है। इसकी वजह से ऐप्लिकेशन में आने वाली फाइल्स उसी साइज में डाउनलोड होती है जिसमें वह भेजी गई हैं। जिन फाइल्स की हमें ज्यादा जरूरत नहीं होती है वह फाइल्स भी हाई क्वालिटी में डाउनलोड होती है। इसकी वजह से डेटा की खपत जल्द ज्यादा होती और कई बार इसकी वजह से हमारा इंटरनेट डेटा दिन खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाता है।
WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि करोड़ों यूजर्स के पास अब डेटा और स्टोरेज दोनों को कंट्रोल करने का ऑप्शन होगा। यह फीचर ग्रुप चैट में यूजर्स की बड़ी मदद कर सकता है। यूजर्स अनचाही फोटो को स्टैंडर्ड वर्जन में डाउनलोड करके अपनी डेटा की खपत को कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 1.5 टन AC एक घंटे में कितनी बिजली खाता है? जानें एक महीने में कितना आएगा बिल?
[ad_2]
WhatsApp में अब फालतू बर्बाद नहीं महंगा डेटा, करोड़ों यूजर्स को मिलेगा बड़ा कंट्रोल – India TV Hindi