in

WhatsApp पर भी आ गया ChatGPT, इस नंबर को डायल करते ही मिनटों में होंगे सभी काम – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp पर भी आ गया ChatGPT, इस नंबर को डायल करते ही मिनटों में होंगे सभी काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप पर मिलेगा एआई बेस्ट चैटजीपीटी चैटबॉट का सपोर्ट।

अगर आप भी चैटजीपीटी इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन, इसके लिए ऐप नहीं इंस्टाल करना चाहते तो गुड न्यूज है। अब आप बिना किसी ऐप इंस्टालेशन के ही ChatGPT को इस्तेमाल कर सकेंगे। दरअसल अब आपका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ही चैटजीपीटी ऐप का काम करेगा। OpenAI ने अब ChatGPT को दुनियाभर के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। 

ओपनएआई ने चैटजीपीटी का सपोर्ट अब वॉट्सऐप पर भी दे दिया है। अगर आप वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए बस छोटा सा प्रॉसेस फॉलो करना होगा। कंपनी की तरफ से एक नंबर शेयर किया गया है जिसे डायल करने के बाद आप अपने वॉट्सऐप पर ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं। 

OpenAI ने शेयर किया नंबर

OpenAI की तरफ से एक ऑफिशियल नंबर शेयर किया गया है। यूजर्स 1-800-CHATGPT के जरिए एआई चैटबॉट से बातचीत कर पाएंगे। फिलहाल अभी यह नंबर अमेरिकी यूजर्स के लिए है। इस नंबर को डायल करके अमेरिकी यूजर्स हर महीने 15 मिनट की फ्री कॉल कर पाएंगे। 

बता दें कि वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी के जरिए कॉल करने की सुविधा अभी कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है। जहां पर यह सर्विस है वहां के यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं। कंपनी ने यह भी क्लीयर कर दिया है कि अभी चैटजीपीटी के जरिए कॉल करने की टेस्टिंग की जा रही है बाद में इसे अमेरिका के बाहर भी उपलब्ध कराया जा सकता है। इस नंबर के जरिए फ्लिप और लैंडलाइन से भी कॉल की जा सकती है। 

OpenAI की तरफ से बताया गया कि अगर यूजर्स वॉट्सऐप पर चैटजीपीटी इस्तेमा करना चाहते हैं तो इसके लिए यूजर्स को बस 1-800-242-8478 टाइप करना होगा और फिर इसे अपने कॉन्टैक्ट में सेव करना पड़ेगा। इसके बाद वॉट्सऐप पर जाकर सेव किए गए नंबर से चैटजीपीटी से बात कर सकते हैं। मेटा की तरफ से इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी गई। मेटा ने बताया कि जो लोग इन देशों से बाहर रहते हैं वह फोन नंबर के जरिए ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ वॉट्सऐप पर

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB पर तगड़ा ऑफर, Flipkart पर फिर से धड़ाम हुई कीमत



[ad_2]
WhatsApp पर भी आ गया ChatGPT, इस नंबर को डायल करते ही मिनटों में होंगे सभी काम – India TV Hindi

फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक Latest Entertainment News

फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक Latest Entertainment News

Rajat Sharma’s Blog | बाबासाहेब, अमित शाह और कांग्रेस: शॉर्ट वीडियो का फेक नैरेटिव    – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | बाबासाहेब, अमित शाह और कांग्रेस: शॉर्ट वीडियो का फेक नैरेटिव – India TV Hindi Politics & News