in

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं कॉल, 99% लोगों को नहीं मालूम ये तरीका – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं कॉल, 99% लोगों को नहीं मालूम ये तरीका – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप पर आप बिना नंबर सेव किए भी आसानी से वॉइस कॉल कर सकते हैं।

आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए ज्यादातर लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। दुनियाभर के करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोगों ने अपने फोन में इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को इंस्टाल कर रखा है। इंस्टेंट मैसेजिंग के साथ साथ वीडियो कॉल और वॉइस कॉल के लिए भी जमकर इसका इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। 

#

दरअसल वॉट्सऐप में कॉल करने के अधिकांश लोगों को लगता है कि वॉट्सऐप से वॉइस कॉलिंग सिर्फ उन लोगों को ही कर सकते हैं जिनका नंबर फोन में सेव होगा। यही वजह है कि जब किसी को पहली बार वॉट्सऐप में कॉल करना होता है तो लोग पहले कॉन्टैक्ट में नंबर सेव करने लगते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बिना नंबर सेव किए हुए भी वॉट्सऐप पर वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। 

बिना नंबर सेव किए भी हो सकती है वॉट्सऐप कॉलिंग

आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स की सुविधा समय समय पर नए नए फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है। कंपनी ने अब कॉलिंग की परेशानी को देखते हुए अब इसे आसान बना दिया है। अब आप किसी को भी वॉट्सऐप से बिना नंबर सेव किए हुए भी कॉल कर सकते हैं। अब आप वॉट्सऐप ठीक वैसे ही कॉल कर सकते हैं जैसे अपने फोन के डायलर पैड पर जाकर कॉल करते हैं। 

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें कॉल

  1. WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कॉल करने के लिए सबसे पहले आप वॉट्सऐप ऐप्लिकेशन को खोलना होगा। 
  2. अब आपको WhatsApp के बॉटम साइड पर दिख रहे कॉल के सेक्शन पर जाना होगा। 
  3. इसमें आपको एक प्लस का साइन मिलेगा, इस पर टैप करें। 
  4. प्लस पर टैप करते ही नई स्क्रीन पर आपको New Call link, Call a Number और New Contact का ऑप्शन मिलेगा।
  5. बिना नंबर सेव किए कॉल करने के लिए आपको दूसरे ऑप्शन Call a Number पर टैप करना होगा।
  6. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया डॉयलर पैड ओपन हो जाएगा। 
  7. अब आप उस नंबर को डायल करके वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।
#

यह भी पढ़ें- AC Blast की वजह से शख्स की गई जान, गर्मी में इस्तेमाल करने से पहले जान लें क्यों होता है धमाका?



[ad_2]
WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भी कर सकते हैं कॉल, 99% लोगों को नहीं मालूम ये तरीका – India TV Hindi

Israeli airstrike kills at least five in north Gaza town, medics say, amid ceasefire disputes Today World News

Israeli airstrike kills at least five in north Gaza town, medics say, amid ceasefire disputes Today World News

मोहाली में 17 साल के लड़के का मर्डर:  चाकुओं से किए कई बार, पांच नाबालिग गिरफ्तार, दो पहले भी हुई थी लड़ाई – Punjab News Chandigarh News Updates

मोहाली में 17 साल के लड़के का मर्डर: चाकुओं से किए कई बार, पांच नाबालिग गिरफ्तार, दो पहले भी हुई थी लड़ाई – Punjab News Chandigarh News Updates