in

WhatsApp पर कंपनियों के फालतू मैसेज से हैं परेशान? ये ट्रिक अपना लिया तो मिल जाएगा छूटकारा Today Tech News

[ad_1]

How to Block Spam Messages on Whatsapp: वाट्सऐप पर आने वाले स्पैम मैसेज पर अभी तक पूरी तरह कंट्रोल नहीं हो पाया है. हर दिन लोगों को तमाम तरीके के प्रमोशनल मैसेज आ रहे हैं. कई बार कंपनियां निजी जानकारियां भी हासिल कर लेती हैं और फिर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रमोशनल मैसेज भेजती हैं. हालांकि, आप अपने व्हाट्सएप में सेटिंग में कुछ बदलाव कर इस तरह के प्रमोशनल मैसेज से बच सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने पड़ेंगे. आइए, इसके बारे में जानते हैं. 

जानें क्या है पूरा प्रोसेस

ब्लॉक: सबसे पहले आपको अपने वाट्सऐप ऐप में जाना होगा. वहां जिस बिजनेस नंबर से आपको मैसेज आ रहे हैं, उन्हें ब्लॉक कर दें. एक बार ब्लॉक करने के बाद आपको उस नंबर से दोबारा बिजनेस का मैसेज नहीं आएगा. 

रिपोर्ट करने का मिलता है ऑप्शन

वाट्सऐप ने आपको अधिकार दिया है कि यदि आपको लगता है कि किसी बिजनेस नंबर से आपके मैसेज आ रहे हैं जिनकी आपको जरूरत नहीं है, तो आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको उस बिजनेस प्रोफाइल पर जाना है और रिपोर्ट पर क्लिक करना है और रिपोर्ट कर देना है.

स्टॉप के ऑप्शन को कर सकते हैं चूज

कुछ बिजनेस यूजर्स को इसकी सुविधा मिलती है कि वे कंपनियों से प्रमोशनल मैसेज चाहते हैं या नहीं. यदि आप कंपनियों से मैसेज रिसीव नहीं करना चाहते हैं तो आप स्टॉप के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

ऑप्ट आउट का भी मिलता है ऑप्शन

वाट्सएप में एक ऑप्ट आउट का भी ऑप्शन मिलता है. कुछ बिजनेस कंपनियां Opt out of marketing messages का भी ऑप्शन यूजर्स को देती हैं. अगर उस बिजनेस नंबर से मैसेज नहीं चाहिए तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

#

Smartphone में दिखे ये 8 संकेत तो समझो हो गया हैक! तुरंत करें चेक नहीं तो होगा बड़ा नुकसान

[ad_2]
WhatsApp पर कंपनियों के फालतू मैसेज से हैं परेशान? ये ट्रिक अपना लिया तो मिल जाएगा छूटकारा

UAE to reopen embassy in Lebanon after more than three years Today World News

UAE to reopen embassy in Lebanon after more than three years Today World News

इंडिया ओपन में भारत ने उतारा अपना सबसे बड़ा दल, सभी की नजरें सात्विक और चिराग पर – India TV Hindi Today Sports News

इंडिया ओपन में भारत ने उतारा अपना सबसे बड़ा दल, सभी की नजरें सात्विक और चिराग पर – India TV Hindi Today Sports News