in

WhatsApp ने पेश किया नया AI फीचर, मैसेज पढ़ना हुआ और आसान Today Tech News

WhatsApp ने पेश किया नया AI फीचर, मैसेज पढ़ना हुआ और आसान Today Tech News

[ad_1]

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो कई बार जरूरी मैसेज पढ़ना भूल जाते हैं या ढेर सारे मैसेज देखकर उलझन में पड़ जाते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. WhatsApp ने एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जो खास आपके लिए ही है. इस फीचर का नाम है AI Summarize, और इसका काम है आपके सारे अनपढ़े (अनरीड) मैसेज का छोटा और आसान सारांश बनाना.

अब हर जरूरी मैसेज मिलेगा एक नजर में

WhatsApp का यह नया AI फीचर ग्रुप चैट्स और पर्सनल दोनों तरह के मैसेज के लिए काम करेगा. इसका मतलब ये कि चाहे दोस्तों की ग्रुप चैट हो या ऑफिस के जरूरी मैसेज अब आप बिना हर एक मैसेज को खोले भी जान सकेंगे कि बात क्या चल रही है.

AI Summarize फीचर आपको उन सभी मैसेज की झलक देगा जो आपने अब तक नहीं पढ़े. इससे आपको कोई भी जरूरी जानकारी मिस नहीं करनी पड़ेगी और आप हर समय अपडेट रहेंगे.

प्राइवेसी पर पूरा भरोसा

WhatsApp हमेशा से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर गंभीर रहा है, और इस बार भी कंपनी ने साफ कर दिया है कि यूजर्स की पर्सनल जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. यह नया AI फीचर Private Processing नाम की तकनीक पर काम करता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी बातचीत केवल आपके लिए ही रहे.

WhatsApp का कहना है कि यह प्रोसेसिंग Trusted Execution Environment (TEE) नाम के सिक्योर इंफ्रास्ट्रक्चर पर होती है, जो डाटा को पूरी तरह से प्राइवेट और सुरक्षित बनाता है.

AI देगा मैसेज का सार और सुझाव

इस नए फीचर की एक और खास बात ये है कि ये न सिर्फ मैसेज का सारांश देगा, बल्कि आपको यह भी सुझाव देगा कि कौन से मैसेज जरूरी हैं और किसे पढ़ने की तुरंत जरूरत नहीं. यानी आपका समय भी बचेगा और जरूरी बात भी आप तक पहुंच जाएगी.

कहां और कैसे मिलेगा ये फीचर?

फिलहाल यह फीचर अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा को सपोर्ट करता है. लेकिन कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में इसे दूसरी भाषाओं में भी लाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

जब यह फीचर आपके WhatsApp में आएगा, तो आपको अपने चैट सेक्शन में ही सभी अनरीड मैसेज का सारांश लिस्ट या बुलेट फॉर्म में दिखाई देगा. इससे हर जरूरी बात पर नजर रखना और भी आसान हो जाएगा.

WhatsApp का यह नया AI Summarize फीचर खास उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो रोजाना सैकड़ों मैसेज से परेशान रहते हैं या समय की कमी के चलते सब कुछ पढ़ नहीं पाते. अब जरूरी बातों से जुड़ना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा वो भी बिना आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता किए.

[ad_2]
WhatsApp ने पेश किया नया AI फीचर, मैसेज पढ़ना हुआ और आसान

Mahendragarh-Narnaul News: इंतजार खत्म…यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: इंतजार खत्म…यूजी कोर्स में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 31 नशा मुक्त गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: 31 नशा मुक्त गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित haryanacircle.com