in

WhatsApp ने तैयार किया नया ऐप, सिर्फ iPad यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें Today Tech News

WhatsApp ने  तैयार किया नया ऐप, सिर्फ iPad यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें Today Tech News

[ad_1]

अगर आप एप्पल आईपैड इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सऐप को बड़े स्क्रीन पर चलाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. बहुत जल्द WhatsApp खासतौर पर iPad के लिए एक नया ऐप लेकर आने वाला है, जो न सिर्फ नए फीचर्स से लैस होगा, बल्कि इसका इंटरफेस भी आईपैड के बड़े डिस्प्ले के लिए पूरी तरह तैयार किया गया है.

iPad यूजर्स के लिए पहली बार डेडिकेटेड ऐप

अब तक iPad पर WhatsApp का कोई अलग ऐप मौजूद नहीं था. लोग या तो iPhone ऐप का इस्तेमाल करते थे या फिर वेब ब्राउज़र के जरिए WhatsApp चलाते थे. लेकिन अब यह परेशानी खत्म होने वाली है. Meta ने आखिरकार iPad यूज़र्स के लिए खास WhatsApp ऐप तैयार कर लिया है, जिसकी टेस्टिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है.

दो साल की मेहनत के बाद तैयार हुआ ऐप

इस ऐप को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने करीब दो साल तक इसका बीटा वर्जन टेस्ट किया है. बीटा टेस्टिंग Apple के TestFlight प्लेटफॉर्म पर की गई, जहां चुनिंदा यूजर्स ने इस ऐप को इस्तेमाल करके फीडबैक दिया. यूजर्स का कहना है कि अब यह ऐप काफी स्मूद और स्टेबल हो गया है.

 बिना iPhone के भी चलेगा WhatsApp

नए ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि iPad पर WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अब iPhone को हमेशा इंटरनेट से जोड़कर रखने की ज़रूरत नहीं होगी. इसका मतलब यह हुआ कि आप iPad पर भी बिल्कुल उसी तरह WhatsApp चला पाएंगे, जैसे किसी मोबाइल पर चलाते हैं.

बड़ी स्क्रीन के लिए बेहतर इंटरफेस

#

नया ऐप खासतौर पर iPad की स्क्रीन साइज को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. चैटिंग का इंटरफेस ज्यादा साफ, आकर्षक और यूज़र-फ्रेंडली होगा। बड़ी स्क्रीन पर मैसेज पढ़ना, मीडिया फाइल्स देखना और वीडियो कॉल करना पहले से कहीं ज्यादा मजेदार होगा.

लॉन्च की तारीख क्या है?

फिलहाल WhatsApp ने इस नए ऐप की लॉन्च डेट का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट से इस बात के संकेत जरूर मिले हैं कि लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है.

सिर्फ Apple यूज़र्स के लिए खास

गौर करने वाली बात यह है कि ये नया ऐप सिर्फ iPad यूजर्स के लिए होगा, यानी इसका फायदा सिर्फ Apple डिवाइस इस्तेमाल करने वालों को मिलेगा. एंड्रॉयड टैबलेट यूज़र्स को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

अगर आप iPad यूजर हैं और WhatsApp को और बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह नया ऐप आपके लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है. अब चैटिंग सिर्फ मोबाइल तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बड़ी स्क्रीन पर एक नया अनुभव देने को तैयार है WhatsApp.

[ad_2]
WhatsApp ने तैयार किया नया ऐप, सिर्फ iPad यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल, जानें

गाजा में खाने के लिए मची भगदड़, 3 की मौत:  46 घायल, 7 लापता; इजराइली सैनिकों ने हवाई फायर किया था, UN ने निंदा की Today World News

गाजा में खाने के लिए मची भगदड़, 3 की मौत: 46 घायल, 7 लापता; इजराइली सैनिकों ने हवाई फायर किया था, UN ने निंदा की Today World News

Mahendragarh-Narnaul News: महाराणा प्रताप अद्भुत कौशल के धनी थे  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: महाराणा प्रताप अद्भुत कौशल के धनी थे haryanacircle.com