in

WhatsApp ने खत्म कर दी बड़ी टेंशन, अब एक ही जगह पर हो जाएंगे कई सारे काम – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp ने खत्म कर दी बड़ी टेंशन, अब एक ही जगह पर हो जाएंगे कई सारे काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप करोड़ों यूजर्स के लिए ला रहा है धमाकेदार नया फीचर।

WhatsApp दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। 3.5 बिलिनय से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स की सहूलित के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। अब वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स की एक बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। WhatsApp अब ऐक ऐसा फीचर ला रहा है जो डेली रूटीन के कई सारे कामों को कर देगा। 

आपको बता दें कि WhatsApp ने पिछले कुछ महीने में कई सारे काम के फीचर्स रिलीज किए हैं। अब इस कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आ रही है। नए फीचर में यूजर्स वॉट्सऐप की मदद से ही अलग अलग बिल की पेमेंट कर पाएंगे। 

WhatsApp का धमाकेदार फीचर

आज के समय में वॉट्सऐप हमारी आम जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन लाइफ के कई सारे कामों के लिए वॉट्सऐप की मदद लेनी पड़ती है। चैटिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ साथ अब कंपनी ग्राहकों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी देती है। लेकिन, कंपनी यूजर्स के लिए पेमेंट सर्विस का दायरा बढ़ा रही है।   

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप इन दिनों एक नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। आप जल्द ही वॉट्सऐप से बिजल बिल, पानी का बिल का पेमेंट कर पाएंगे। इसके अलावा नए फीचर्स में ग्राहकों को मोबाइल रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर की मदद से आप अपने रूम या फिर फ्लैट का किराया भी दे पाएंगे। 

NPCI ने हटाई थी लिमिट

आपको बता दें कि WhatsApp ने साल 2020 में देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए पैसे भेजने और रिसीव करने का ऑप्शन यूजर्स को दिया था। कुछ समय पहले ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वॉट्सऐप से पमेंट के लिए UPI ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटाया था। लेटेस्ट लीक के मुताबिक वॉट्सऐप के अपमकिंग फीचर को एंड्रॉयड वर्जन 2.25.3.15 में स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिचर अभी टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Apple का बड़ा सरप्राइज, अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4, जानें इसकी कीमत और फीचर्स



[ad_2]
WhatsApp ने खत्म कर दी बड़ी टेंशन, अब एक ही जगह पर हो जाएंगे कई सारे काम – India TV Hindi

Tamil film ‘Bad Girl’ wins NETPAC Award at International Film Festival of Rotterdam Latest Entertainment News

Tamil film ‘Bad Girl’ wins NETPAC Award at International Film Festival of Rotterdam Latest Entertainment News

भतीजे अरहान को सलमान खान की एडवाइज:  कहा- पिता ने कहा था मुझे सिर्फ 1-2 लव स्टोरी ही मिलेंगी, तुम रणबीर-टाइगर से बेहतर बनने का लक्ष्य बनाओ Latest Entertainment News

भतीजे अरहान को सलमान खान की एडवाइज: कहा- पिता ने कहा था मुझे सिर्फ 1-2 लव स्टोरी ही मिलेंगी, तुम रणबीर-टाइगर से बेहतर बनने का लक्ष्य बनाओ Latest Entertainment News