in

WhatsApp ने कराई मौज, एंटरटेनमेंट के लिए Instagram और Facebook की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp ने कराई मौज, एंटरटेनमेंट के लिए Instagram और Facebook की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स की हुई मौज।

WhatsApp आज के समय में दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अधिकांश लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल वैसे तो मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए करते हैं। डेली रूटीन के कई सारे काम भी अब वॉट्सऐप पर निर्भर हो चुके हैं। जब इतने सारे काम वॉट्सऐप से हो रहे हैं तो अब एंटरटेनमेंट के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर क्यों जाना है। 

#

आपको बता दें कि अब वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह का एक शानदार फीचर मिल रहा है जिससे आप जमकर एंटरनेटमेंट कर सकते हैं। दुनियाभर में इस समय रील्स और शॉर्ट वीडियो का जमकर क्रेज बना हुआ है। बस, ट्रेन, रेस्टोरेंट, स्टेशन, ऑफिस हर जगह पर आपको लोग रील्स देखते मिल जाएंगे। अगर आपको नहीं मालूम है तो बता दें कि अब WhatsApp पर भी आप इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह रील्स देख सकते हैं।

वॉट्सऐप पर मिलने वाला रील्स का फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए मिलता है। आप बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर ही रील्स देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस प्लेटफॉर्म पर रील्स देख सकते हैं। 

WhatApp पर ऐसे देखें रील्स

  1. वॉट्सऐप पर रील्स देखने के लिए सबसे पहले अपने WhatApp ऐप्लिकेशन को ओपन करें।
  2. अब आपको स्क्रीन पर मेटा आईकन नजर आएगा इस पर टैप करें।
  3. #
  4. एंड्रॉयड और iOS पर मेटा आइकन की प्लेसमेंट अलग-अलग हो सकती है।
  5. मेटा आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज और यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा।
  6. अब आको इसमें एक प्रॉम्प्ट देना होगा जैसे- Show me reels, Show me India Tv reels
  7. अब आपको वॉट्सऐप पर रील्स देखने को मिल जाएंगी।
  8. आप अलग अलग टॉपिक के लिए अलग-अलग कमांड दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Airtel के 38 करोड़ यूजर्स को बड़ी राहत, 365 दिन तक अब रिचार्ज की ‘नो टेंशन’



[ad_2]
WhatsApp ने कराई मौज, एंटरटेनमेंट के लिए Instagram और Facebook की नहीं पड़ेगी जरूरत – India TV Hindi

#
#
U.K. imposes online entry permit on European visitors Today World News

U.K. imposes online entry permit on European visitors Today World News

बच्चों से मांगता था गंदी तस्वीरें, देता था धमकी; अब अमेरिका में मिली कड़ी सजा – India TV Hindi Today World News

बच्चों से मांगता था गंदी तस्वीरें, देता था धमकी; अब अमेरिका में मिली कड़ी सजा – India TV Hindi Today World News