[ad_1]
ग्रेटर नोएडा में एक महिला से ऑनलाइन स्कैम में 51 लाख रुपये से अधिक ठगी कर ली गई है. महिला को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां उसे फ्री अमेजन वाउचर दिया गया. लालच में आकर और पैसा कमाने के लिए महिला स्कैमर्स की बातों में आ गई और एक इन्वेस्टमेंट ऐप डाउनलोड कर ली. यहां वह लगातार पैसा निवेश करती रही, लेकिन यह पैसा निवेश होने की बजाय स्कैमर्स की जेब में जाता रहा.
सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति ने किया था संपर्क
रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की रहने वाली मीनू रानी को सोशल मीडिया पर किसी हरी सिंह नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया. हरी सिंह ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताया और मीनू को एक WhatsApp ग्रुप में शामिल कर लिया. कुछ दिन बाद मीनू से एक आरती सिंह नामक महिला ने संपर्क किया और कहा कि हरी सिंह ने हर ग्रुप मेंबर के लिए 1,000 रुपये का अमेजन वाउचर गिफ्ट किया है. इस तरह स्कैमर मीनू का भरोसा जीतने में कामयाब रहे.
निवेश पर कमाई का दिया लालच
एक बार भरोसा जीतने के बाद हरी सिंह ने पीड़ित महिला को पैसे निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया. महिला इस लालच में आ गई और उनसे 50,000 रुपये स्कैमर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद स्कैमर्स ने महिला को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा. इसमें महिला की जमा राशि और उस पर कमाया गया मुनाफा दिखाया जा रहा था. स्कैमर्स की बातों में आकर महिला ने कुल 51.5 लाख रुपये स्कैमर्स के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में महिला के किसी रिश्तेदार ने बताया कि यह एक स्कैम हो सकता है. इसके बाद महिला ने जब स्कैमर्स से अपने पैसे मांगे तो उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया. पीड़िता ने अब पुलिस में इसकी शिकायत दी है.
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
- अनजान व्यक्ति से मिले मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक और अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
- कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के भेजे लिंक से ऐप्स डाउनलोड न करें.
- किसी भी संदिग्ध या अनजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक अकाउंट डिटेल समेत दूसरी जानकारी शेयर न करें.
ये भी पढ़ें-

[ad_2]
WhatsApp ग्रुप से गिफ्ट कार्ड लेने का लालच पड़ा भारी, स्कैमर्स ने उड़ा लिए 51 लाख रुपये