in

WhatsApp के इस सेक्शन में आया नया फीचर, कंपनी आसान कर दिया काम – India TV Hindi Today Tech News

WhatsApp के इस सेक्शन में आया नया फीचर, कंपनी आसान कर दिया काम – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
वॉट्सऐप में यूजर्स को जल्द मिलेगा एक नया फीचर।

वॉट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। पूरी दुनिया में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल अपने लोगों से कनेक्ट रहने के लिए करते हैं। अपने यूजर्स की सहूलिय के लिए वॉट्सऐप इसमें नए नए फीचर्स जोड़ता रहता है। कंपनी की तरफ से साल 2022 में प्लेटफॉर्म में पोल फीचर पेश किया गया था। अब इसमें कंपनी ने एक नया फीचर दे दिया है। 

अगर आप वॉट्सऐप के पोल फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका एक्सपीरियंस बदलने वाला है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप के पोल फीचर में अभी तक यूजर्स को सिर्फ टेक्स्ट में पोल करने का ही ऑप्शन मिलता था लेकिन, अब यह बदलने जा रहा है। आइए आपको वॉट्सऐप के नए फीचर के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

WABetaInfo ने दी जानकारी

WhatsApp Poll में आने वाले नए फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की तरफ से शेयर की गई है। वेबसाइट की नई रिपोर्ट से पता चलता है कि एंड्रॉयड वर्जन  2.25.1.17 के लिए कंपनी अपने बीटा यूजर्स को एक नई तरह की सुविधा देने जा रहा है। 

#

WABetaInfo ने खुलासा किया कि वॉट्सऐप पोल में अब टेक्स्ट के साथ साथ फोटो का भी ऑप्शन मिलेगा। मतलब अब यूजर्स फोटो के जरिए भी पोल कर पाएंगे। वॉट्सऐप के अपकमिंग अपडेट में यूजर्स पोल में टेक्स्ट के साथ फोटो भी अटैच कर पाएंगे। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वॉट्सऐप पोल का यह फीचर उन कंडीशन्स में बेहद उपयोगी हो सकता है जहां पर सिर्फ टेक्स्ट में सारी बात नहीं कही जा सकती है।

WABetaInfo के मुताबिक फिलहाल यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए बीटा यूजर्स को रोलआउट किया है। हालांकि उम्मीद है कि टेस्टिंग पूरी होते ही इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। 

#

यह भी पढ़ें- BSNL ने 84 दिन के लिए खत्म कर दी टेंशन, लॉन्च किए फ्री कॉलिंग और डेटा वाले 2 सस्ते प्लान्स



[ad_2]
WhatsApp के इस सेक्शन में आया नया फीचर, कंपनी आसान कर दिया काम – India TV Hindi

#
China marks muted 5th anniversary of first Covid death Today World News

China marks muted 5th anniversary of first Covid death Today World News

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज बरपा रहा कहर – India TV Hindi Today Sports News

Champions Trophy 2025 से पहले टीम इंडिया का गेंदबाज बरपा रहा कहर – India TV Hindi Today Sports News